The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Firing outside singer AP Dhillon home in Canada Lawrence Bishnoi gang post

सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग, धमकी भरे पोस्ट में सलमान खान का भी नाम

AP Dhillon के विक्टोरिया आइलैंड स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई है.

Advertisement
ap dhillon latest news
बताया जा रहा है कि फायरिंग के पीछे बिश्नोई गैंग की गैंग का हाथ है. (फ़ोटो/इंस्टाग्राम)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
2 सितंबर 2024 (Updated: 14 अक्तूबर 2024, 10:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनाडा में रह रहे भारतीय सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग होने का दावा किया गया है (AP Dhillon house firing). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Lawrence Bishnoi गैंग के सदस्य रोहित गडारा के नाम से वायरल एक पोस्ट में ये दावा किया गया है. वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि फायरिंग एपी ढिल्लों के ही घर पर की गई है. कनाडा के वैंकूवर में उनका घर है.

पोस्ट में लिखा है, "राम राम जी सारे भाइयों को… एक सितंबर की रात कनाडा में 2 जगह पर फायरिंग हुई है… विक्टोरिया आइलैंड (बीसी) और वुडब्रिज टोरंटो… दोनों की जिम्मेवारी मैं रोहित गडारा (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) लेता हूं."

social media ap dhillon
सोशल मीडिया का वायरल पोस्ट

पोस्ट में आगे लिखा है, "विक्टोरिया वाला घर एपी ढिल्लों का है. ये नाचार बड़ी फीलिंग ले रहा है सलमान खान को गाने में लेकर. तेरे घर आए थे... या तो फिर आता बाहर और दिखाता अपने ऐक्शन करके... जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो हम असल में जी रहे हैं वो लाइफ... अपनी औकात में रहो वर्ना कुत्ते की मौत मरोगे."

दरअसल एपी ढिल्लों ने सलमान खान और संजय दत्त के साथ 'Old Money' नाम का एक गाना बनाया था. इस गाने के वीडियो में वॉयलेंस दिखाई गई है. साथ ही कथित तौर पर गैंगस्टर्स की लाइफ के बारे में बताया गया है. गाना आप यहां देख सकते हैं-

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पहले ही धमकी मिल चुकी है. कुछ समय पहले मुंबई में उनके घर के बाहर बाइक सवारों ने फायरिंग की थी. इस घटना की जिम्मदारी भी फेसबुक पर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली थी. बाद में सलमान खान की सिक्योरिटी और बढ़ा दी गई. 

खबर लिखे जाने तक सुरक्षा एजेंसियों ने एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग की पुष्टि नहीं की थी. कनाडा पुलिस ने भी अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

वीडियो: दुनियादारी: कनाडा में अपराधियों को शरण देने का क्या इतिहास रहा है?

Advertisement