ऋतिक रौशन की 'फाइटर' इस वीकेंड दुनियाभर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी
Hrithik Roshan की Fighter दुनियाभर से 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है. बावजूद इसकी कमाई को कमतर क्यों माना जा रहा है?

Hrithik Roshan की Fighter की फाइट जारी है. फिल्म टिकट खिड़की पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस वीकेंड ये दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. ‘फाइटर’ ने रविवार तक वर्ल्डवाइड 25 मिलियन डॉलर्स यानी 207 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. इसमें से 123.60 करोड़ रुपए फिल्म ने देसी टिकट खिड़की से छापे.
‘फाइटर’ से सबको उम्मीदें थीं कि ये फिल्म बाजा फाड़ देगी. क्योंकि ‘पठान’ के बाद सिद्धार्थ आनंद की ये अगली फिल्म थी. इसमें वो ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे थे. मगर ‘फाइटर’ स्मैश हिट वाले ज़ोन में नहीं पहुंची. इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि फिल्म की कमाई कमज़ोर है. 'फाइटर' ने इंडिया से प्रति दिन कितनी कमाई की, वो आप नीचे जान सकते हैं-
गुरुवार- 24.60 करोड़ रुपए
शुक्रवार- 41.20 करोड़ रुपए
शनिवार- 27.60 करोड़ रुपए
रविवार- 30. 20 करोड़ रुपए
टोटल- 123.60 करोड़ रुपए
‘फाइटर’ की कमाई को कमतर इसलिए माना जा रहा है क्योंकि फिल्म को 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने में चार दिन का समय लग गया. जबकि टिकट खिड़की पर कुछ खास कॉम्पटीशन भी नहीं था. ‘डंकी’, ‘हनुमान’, ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्में थक चुकी हैं. ऐसे में ‘फाइटर’ के पास खुला मैदान था. मगर फिल्म को लेकर वैसा बज़ नहीं क्रिएट हो सका, जैसा ‘पठान’ या अन्य फिल्मों का था. ट्रेलर को ठीक-ठाक सा रिस्पॉन्स मिला. गाने भी क्लिक नहीं कर पाए. इन चीज़ों का फर्क फिल्म की कमाई पर पड़ा. इन दिक्कतों के बावजूद ओपनिंग वीकेंड पर ‘फाइटर’ ने दुनियाभर में सबसे ज़्यादा पैसे कमाए. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक पांचवें दिन के लिए फिल्म के 1.65 करोड़ की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. सोमवार को ‘फाइटर’ की कमाई तय करेगी कि इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कितना पहुंच सकता है.
‘फाइटर’ के सामने ‘हनुमान’ मजबूती से टिकी हुई है. 18 दिनों में इस फिल्म ने देशभर से 170 करोड़ रुपए से ज़्यादा पैसे कमा लिए हैं. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच चुका है. शाहरुख खान की ‘डंकी’ की कमाई 40 दिनों में 230 करोड़ रुपए पर आकर ठहर गई है. फिल्म ने दुनियाभर से 470 करोड़ रुपए पीट दिए हैं.
ख़ैर, ‘फाइटर’ में ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉयर, संजीदा शेख और ऋषभ साहनी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.