फरहान अख्तर ने बताया, 'डॉन' लिख रहा था, दिमाग में सिर्फ शाहरुख खान थे
Farhan Akhtar ने कहा, जितना मैं उस वक्त Shahrukh Khan को जानता था, वो इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट थे.
Advertisement
Farhan Akhtar ने पिछले साल Don की फ्रेंचाइज़ Don 3 की अनाउंसेंट की. जिसे वो Shahrukh Khanनहीं बल्कि Ranveer Singh के साथ बनाने जा रहे हैं. जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई, लोगों में चर्चा चलती रही कि क्या रणवीर, शाहरुख की जगह फिट हो पाएंगे? फरहान को कईयों ने ट्रोल भी किया. कहने लगे कि उन्हें 'डॉन' और 'डॉन 2' की तरह 'डॉन 3' भी शाहरुख के साथ ही बनानी चाहिए थी. हाल ही में फरहान अख्तर ने बताया कि उन्होंने शाहरुख की जगह रणवीर को क्यों लिया और जब पहली वाली 'डॉन' लिख रहे थे तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था. देखें वीडियो.