The Lallantop
Advertisement

असिस्टेंट ने आलिया भट्ट के साथ की 77 लाख की धोखाधड़ी, 5 महीने से फरार चल रहीं थी

आलिया भट्ट की पूर्व असिस्टेंट वेदिका इन पैसों को अपनी एक दोस्त के अकाउंट में डलवाती थी. वहां से वो इन्हें दोबारा अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेती.

Advertisement
alia bhatt, vedika prakash shetty,
आलिया की इस प्रोडक्शन कंपनी को 2021 में लॉन्च किया गया था.
pic
शुभांजल
9 जुलाई 2025 (Published: 03:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Alia Bhatt की पूर्व सेक्रेटरी Vedika Prakash Shetty काफी समय से फरार चल रही थीं. वजह? आलिया से किया गया एक बड़ा फ्रॉड. वेदिका दो सालों तक उन्हें चूना लगाती रहीं. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने नकली बिल्स और सिग्नेचर के जरिए आलिया से करीब 77 लाख रुपए का झोल किया. इस सिलसिले में उनकी मां Soni Razdan ने महीनों पहले एक पुलिस कंप्लेंट की थी. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने बड़ी मशक्कत कर वेदिका को अरेस्ट कर लिया है.

वेदिका के खिलाफ ये केस जनवरी 2025 में फाइल किया गया था. तबसे वो लगातार फरार चल रही थीं. 08 जुलाई को उन्हें बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. वहां से उन्हें बांद्रा मजिस्ट्रेट के सामने लाया गया, जहां से उन्हें 10 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. उन पर भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 316 (4) और 318 (4) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वेदिका पर आलिया की प्रोडक्शन कंपनी एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है. वेदिका ने 2021 में ये कंपनी जॉइन की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने आलिया के नकली सिग्नेचर के जरिए 76.9 लाख रुपए का हेरफेर कर दिया. यहीं नहीं, वेदिका ने कई सारे फेक बिल्स भी दिए, जिनपर आलिया ने बिना ज़्यादा सोचे साइन कर दिया.

वेदिका इन पैसों को अपनी एक दोस्त के अकाउंट में डलवाती थी. वहां से अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेती. ऐसा वो दो साल तक करती रही. हालांकि जब ये मामला सामने आया, तो वो फरार हो गई. अगले 5 महीनों तक वो लगातार अपनी लोकेशन बदलती रही. और अंत में उन्हें बेंगलुरु से पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. इस मामले में उनकी दोस्त के अकाउंट में तो पैसे नहीं मिले. मगर मामले की तह तक जाने के लिए उनसे भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल आलिया या उनकी टीम ने इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दिया है.

आलिया भट्ट ने 2021 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी लॉन्च की थी. उनका मकसद हैप्पी फिल्मों को प्रोमोट करना है. मतलब ऐसी फिल्में, जो असलियत के करीब, सदाबहार और खुशमिजाज भी. एटर्नल सनशाइन के तहत बनी पहली फिल्म थी आलिया भट्ट स्टारर ‘डार्लिंग्स’. इसे उन्होंने शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटेरटेनमेंट के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था. 

वीडियो: आलिया भट्ट की जिगरा- मूवी रिव्यू हमसे जान लीजिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement