The Lallantop
Advertisement

फिर से गदर मचाने के लिए लौट रही है इमरान हाशमी और हिमेश रेशमिया की झामफाड़ जोड़ी

एक दौर में बैक टु बैक धमाकेदार एल्बम दे चुकी इमरान हाशमी और हिमेश रेशमिया की जोड़ी एक एक्शन फिल्म से कर रही वापसी.

Advertisement
Ranbir Kapoor, Ranbir Kapoor and Yash in Ramayana
इमरान हाशमी और हिमेश रेशमिया की जोड़ी एक एक्शन फिल्म से वापसी कर रही है.
pic
अंकिता जोशी
9 जुलाई 2025 (Published: 09:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Emraan Hashmi और Himesh Reshammiya की जोड़ी किस फिल्म से वापसी कर रही है? Ranveer Singh Don 3 की शूटिंग कब शुरू करेंगे? Nitesh Tiwari की Ramayana ने रिलीज़ से पहले कैसे कमा लिए हज़ार करोड़ रुपये? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# लौट रही इमरान और हिमेश की जोड़ी

इमरान हाशमी की नई फिल्म अनाउंस हो गई है. टाइटल है 'गनमास्टर G9'. बुधवार को मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका अनाउसंमेंट टीज़र डाला. प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें एक हाथ नज़र आ रहा है. इसमें इमरान हाशमी के वॉइस ओवर के साथ दूध से भरी बाल्टी से बंदूक निकलती नज़र आती है. फिल्म में म्यूजिक हिमेश रेशमिया का रहेगा. इमरान और हिमेश ने कई चार्टबस्टर एल्बम दिए हैं. अब कई साल बाद ये जोड़ी लौट रही है.

# स्पिलबर्ग ने 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' में कराए थे बदलाव

स्टीवन स्पिलबर्ग ने 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' के डायरेक्टर गैरेथ एडवर्ड्स को इस फिल्म से अपनी वाली 'जुरासिक पार्क' के कुछ रेफरेंस हटाने को कहा था. वैनिटी फेयर की रिपोर्ट के मुताबिक स्पिलबर्ग ने कहा कि फिल्म से ईस्टर एग्स से जुड़े सारे संकेत हटा दें. शुरुआत में एडवर्ड्स इस बात से सहमत नहीं थे. मगर उन्होंने स्पिलबर्ग के सुझाव माने और ईस्टर एग्स समेत मिस्टर डीएनए वाले सीन भी हटा दिए. भारत में ये फिल्म 04 जुलाई को रिलीज़ हुई थी.

# जनवरी 2026 से शुरू होगा रणवीर की 'डॉन 3' का शूट

रणवीर सिंह की 'डॉन 3' को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आई है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'धुरंधर' और '120 बहादुर' की रिलीज़ के बाद रणवीर और फरहान इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे. कृति सैनन फिल्म की फीमेल लीड होंगी. वहीं फिल्म के विलन के लिए किसी एक्टर का नाम फाइनल नहीं किया गया है. 'डॉन 3' की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू होगी.  

# रिलीज़ से पहले ही ‘रामायण’ ने कमा लिए 1000 करोड़!

'रामायण' के टीज़र ने सिर्फ फिल्म का बज़ नहीं बनाया, बल्कि तगड़ा प्रॉफिट भी करवा दिया है. जैसे-जैसे टीज़र रिलीज़ की डेट नज़दीक आई, प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा की कंपनी प्राइम फोकस स्टूडियो के शेयर्स में तेज़ी आने लगी. बिज़नेस स्टैंडर्ड की ख़बर के मुताबिक 03 जुलाई को इसके शेयर्स 176 रुपये तक पहुंच गए. जबकि 01 जुलाई को कंपनी का मार्केट कैप 4 हज़ार 638 करोड़ था. जो बढ़कर 5 हज़ार 641 करोड़ रुपये हो गया. महज़ दो दिन में कंपनी की वैल्यू में 1000 करोड़ रुपये का इज़ाफ़ा हुआ. दिन के अंत तक शेयर्स की कीमत 169 रुपये हो गई और मार्केट कैप करीब 5200 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. ख़बरें हैं कि अब रणबीर कपूर भी प्राइम फोकस स्टूडियो में 20 करोड़ इन्वेस्ट करेंगे.  

# आमिर अगस्त से शुरू करेंगे 'महाभारत' की शूटिंग

आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' की शूटिंग अगस्त से शुरू करेंगे. ये बात उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में बताई. आमिर ने कहा कि ये एक फिल्म सीरीज़ की तरह बनाई जाएगी. और एक-एक करके फिल्म्स रिलीज़ की जाएंगी. इसमें कौन एक्टर्स होंगे, इस पर फिलहाल उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है. बस इतना कहा कि फिल्म में चर्चित चेहरों के बजाय ऐसे एक्टर्स कास्ट किए जाएंगे, जिन्हें लोग पहचानते नहीं हैं.

# 7 नवंबर को आएगी साई पल्लवी-जुनैद की फिल्म

साई पल्लवी और जुनैद खान की फिल्म 'एक दिन' की रिलीज़ डेट आ गई है. सुनील पांडे के डायरेक्शन में बन रही ये रोमैंटिक फिल्म 7 नवंबर को रिलीज़ होगी. वैसे तो साई नितेश तिवारी की 'रामायण' के चलते सुर्खियों  में हैं. मगर वो अपना बॉलीवुड डेब्यू 'एक दिन' से करने जा रही हैं. 

वीडियो: बैठकी: इमरान हाशमी ने फिल्मों में इंटीमेट सीन्स, ऐश्वर्या राय, सलमान खान और शाहरुख खान पर क्या खुलासे किए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement