The Lallantop
Advertisement

'सिकंदर' फेलियर पर बोले इमरान हाशमी, ''सलमान तगड़ी वापसी करेंगे''

Emraan Hashmi ने Salman Khan की Sikandar के फेलियर पर कहा, ''10 साल पहले लोग Shahrukh Khan के लिए भी ऐसी ही बातें करते थे. मगर उन्होंने वापसी की, सलमान भी तगड़ी वापसी करेंगे.''

Advertisement
salman khan, emraan hashmi, tiger 3
सलमान खान, इमरान हाशमी ने एक साथ 'टाइगर 3' में काम किया था.
pic
मेघना
18 अप्रैल 2025 (Published: 08:41 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की Sikandar बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. फिल्म को जनता ने नकार दिया. खुद सलमान के फैन्स भी इस फिल्म को पचा नहीं पाए. बीते दिनों Akshay Kumar ने सलमान का सपोर्ट किया था. कहा था, ''टाइगर ज़िंदा है और हमेशा रहेगा''. अब Emraan Hashmi ने सलमान के सपोर्ट में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हर चीज़ में उतार-चढ़ाव आता ही है. सलमान तगड़ी वापसी करेंगे.

इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Ground Zero का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी दौरान वो यू-ट्यूबर  Siddharth Kannan के पॉडकास्ट में पहुंचे. सलमान और इमरान ने एक साथ Tiger 3 में काम किया था. जिसे जनता का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था. इमरान से जब 'सिकंदर' के ना चलने पर बात की गई तो बोले,

''मैंने पिछले कुछ समय से उनसे बात नहीं की है. मगर मुझे लगता है, वो तगड़ी वापसी करेंगे. वो बहुत स्मार्ट हैं. इतने दशकों से इस इंडस्ट्री में हैं. हर चीज़ में उतार-चढ़ाव आता ही है. 10 साल पहले लोग यही बात शाहरुख खान के लिए भी बोलते थे. वो वापस आए. तो उन लोगों को बहुत कुछ पता है. उन्होंने बहुत कुछ देखा है. फिल्म चलना या ना चलना आपके हाथ में नहीं है.''

इमरान ने आगे जोड़ा,

''जब चीज़ें सही जा रही होती हैं तो हम परिणाम की चिंता नहीं करते. ऐसा नहीं है कि वो फिल्में करते हुए अपना बेस्ट नहीं दे रहे हैं. कभी-कभी चीज़ें नहीं काम करतीं. कभी-कभी फिल्में वैसा रिस्पॉन्स नहीं करती, जैसा आप सोचते हैं. मुझे लगता है, उन्होंने इंडस्ट्री में बहुत कुछ देखा है. उन्हें बहुत ज़्यादा एक्सपीरिएंस है. वो ग्रेट एक्टर हैं. वो तगड़ी वापसी करेंगे.''

सलमान खान और इमरान हाशमी की 'टाइगर 3, 2023 में आई थी. मूवी में इमरान ने नेगेटिव रोल प्ले किया था. Maneesh Sharma के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को इसके एक्शन सीक्वेंस के लिए तारीफ मिली. मगर फिल्म के प्लॉट और स्टोरीटेलिंग के लिए आलोचना हुई.

ख़ैर, सलमान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो संजय दत्त के साथ एक फिल्म करने वाले हैं. जिसका नाम 'गंगाराम' बताया जा रहा है. ये एक एक्शन फिल्म होगी. इसके अलावा सलमान 'किक 2' और साउथ के एक बड़े डायरेक्टर के साथ भी काम करने वाले हैं. हालांकि इनमें से अभी तक किसी भी फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 

वीडियो: 'गंगा राम' में सलमान खान जो रोल करने वाले हैं, ऐसा अपने करियर में नहीं किया होगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement