'दृश्यम 3' के ओरिजनल डायरेक्टर ने ऐसा अपडेट दिया कि दिमाग भौंचक्का रह जाएगा!
'दृश्यम 3' के डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने बताया कि वो फिल्म में बड़ा बदलाव करने वाले हैं.

बीते कुछ समय से हिन्दी सिनेमा में रीमेक फिल्मों को लेकर एक किस्म का नेगेटिव सेंटीमेंट बना हुआ है. हालांकि एक फ्रैंचाइज़ ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया. वो है Ajay Devgn की Drishyam फिल्में. इसे सबसे पहले मलयालम भाषा में Mohanlal के साथ बनाया गया था. Jeethu Joseph फिल्मों के डायरेक्टर थे. उसके बाद ‘दृश्यम को और भी भाषाओं में बनाया गया. हिन्दी वर्जन भी उसी का हिस्सा है. ‘दृश्यम’ के दो पार्ट आ चुके हैं. अब जीतू जोसेफ ने Drishyam 3 पर अपडेट दिया है. पिछली दोनों फिल्में थ्रिलर जॉनर की थीं, हालांकि अब ऐसा नहीं होने वाला. मनोरमा न्यूज़ कॉनक्लेव के दौरान जीतू ने बताया,
मुझे नहीं लगता कि 'दृश्यम 3' एक थ्रिलर फिल्म होने वाली है. मुझे लगता है कि आप जब फिल्म देखेंगे तभी आपको ये बात समझ में आएगी. मेरे दिमाग में सबसे पहले 'दृश्यम 3' की एंडिंग आई थी. मैं कहानी में वहां से पीछे गया और बाद में नेरेटिव तय किया. जॉर्जकुट्टी और उसके परिवार के साथ वास्तविकता में आगे क्या होना चाहिए, मैंने सिर्फ उस पर ही काम करने की कोशिश की.
बता दें कि जीतू इससे पहले भी ‘दृश्यम 3’ पर बात कर चुके हैं. पहले प्लान था कि हिन्दी और मलयालम फिल्म को एक साथ शूट किया जाएगा. मगर ऐसा नहीं हो सका. जीतू ने अपने पिछले इंटरव्यू में कहा था,
ऐसी डिमांड थी कि 'दृश्यम 3' के हिंदी और मलयालम वर्जन को साथ में बनाया जाए. मगर हमने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. शुरुआत में प्लान था कि हिंदी वर्जन को मलयालम वर्जन के साथ शूट किया जाए. मगर जब हमने इस मामले को लीगल तरीके से डील करने का हिंट दिया तो वो (हिंदी वर्जन के मेकर्स) पीछे हट गए.
जीतू ने आगे जोड़ा,
बॉलीवुड वाले इसके हिन्दी राइट्स के लिए मुझे बार-बार अप्रोच कर रहे हैं. वो मलयालम वर्जन की स्क्रिप्ट पूरी होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. उनकी तरफ से ही ये प्रपोज़ल आया था कि हिन्दी और मलयालम वर्जन को साथ-साथ शूट किया जाए. मगर ऐसा हुआ तो उन्हें लीगल पचड़ों में फंसना पड़ जाएगा. इसलिए उन्होंने अपने फैसले को वापस ले लिया.
जीतू ने इस बारे में भी बात की थी कि ‘दृश्यम 3’ की नींव कैसे पड़ी. उन्होंने बताया था,
जब मैंने 'दृश्यम 2' खत्म की तो मैं पहले से ही इसके आगे की कहानी सोच रहा था. फिर जब मोहनलाल ने 'दृश्यम 2' देखी तो मुझसे इसके थर्ड पार्ट को लेकर बात की. उन्होंने पूछा कि क्या इसका तीसरा पार्ट भी होगा? मुझे उस वक्त समझ नहीं आया कि मैं उन्हें क्या जवाब दूं. मैंने उन्हें बताया अगर आगे कभी भी वो सीक्वल करना चाहेंगे तो उसे क्लाइमैक्स से जोड़कर ही आगे बढ़ाया जाएगा. मैंने उनके साथ अपने विचार साझा किए, जो उन्हें बहुत पसंद आए. उन्होंने मुझे इसपर आगे काम करने को कहा. बस इसी तरह सोचते-सोचते 'दृश्यम 3' बन गई. 'दृश्यम 3' का क्लाइमैक्स ही था, जो मेरे दिमाग में सबसे पहले आया था.
बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि इसी साल अक्टूबर से ‘दृश्यम 3’ फ्लोर पर चली जाएगी. मगर अब ऐसा होता हुआ नहीं लग रहा है. फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी, इसे लेकर जीतू ने कोई पुख्ता अपडेट साझा नहीं किया.
वीडियो: दृश्यम का तीसरा पार्ट कहां फंस सकता है?