The Lallantop
Advertisement

''प्रियंका चोपड़ा बुरी एक्टर...सनी देओल ने फिल्म से निकलने से बचाया''

डायरेक्टर Guddu Dhanoa ने कहा, ''उस वक्त Priyanka Chopra को एक्टिंग के बारे में कुछ पता नहीं था. वो कहा करती थीं, प्लीज़ मुझे समझाइए कि क्या करना है.''

Advertisement
Priyanka Chopra sunny deol
'बिग ब्रदर' फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, सनी देओल.
pic
मेघना
22 जुलाई 2024 (Published: 04:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2007 में Sunny Deol की एक फिल्म आई थी. नाम था Big Brother. जिसे डायरेक्ट किया था. Guddu Dhanoa ने. मूवी में Priyanka Chopra भी थीं. रिसेंटली एक इंटरव्यू में डायरेक्टर गुड्डू ने बताया कि उस वक्त प्रियंका की एक्टिंग को लेकर नेगेटिव रिव्यूज़ आ रहे थे. तय था कि प्रियंका को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए. मगर फिर सनी देओल की वजह से उन्हें फिल्म से नहीं निकाला गया.

गुड्डू ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बताया कि साल 2002 और 2003 में 'बिग ब्रदर' पर काम शुरू हो गया था. (हालांकि फिल्म 2007 में रिलीज़ हुई थी) प्रियंका रोल के लिए फाइनल भी कर ली गई थीं. गुड्डू को बताया गया था कि 'बिग ब्रदर' प्रियंका की पहली फिल्म होगी. उन्हें लॉन्च किया जाएगा. गुड्डू ने बताया,

''जब हमने फिल्म बनानी शुरू की तो इसका नाम 'गांधी' रखा गया. सनी देओल के विजेता मूवीज़ के बैनर तले ये बन रही थी. सनी उस फिल्म के प्रोड्यूसर और लीड एक्टर दोनों थे. मैं फिल्म डायरेक्ट कर रहा था. फिर बाद में इसका टाइटल 'बिग ब्रदर' किया गया.''

प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस को लेकर गुड्डू ने बात की. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया,

''हम उस वक्त हैदराबाद में शूट कर रहे थे. उन्हें एक सीन नरेट किया जा रहा था. उस वक्त उन्हें एक्टिंग के बारे में कुछ पता नहीं था. वो कहा करती थीं, प्लीज़ मुझे समझाइए कि क्या करना है, कैसे करना है. उनके अंदर सीखने की भूख थी. उस वक्त उन्हें सब कुछ सीखना था. अच्छे से अपना काम करना था.''

गुड्डू ने कहा कि हैदराबाद में शूट खत्म होने के बाद प्रियंका के खिलाफ नेगेटिव रिव्यूज़ मिलने लगे. मुंबई से उन्हें ये रिव्यूज़ आ रहे थे. गुड्डू ने बताया,

''हमने एक लॉन्ग शेड्यूल की शूटिंग शुरू की थी. 15 से 20 दिनों की शूटिंग के बाद हमें मुंबई से रिपोर्ट्स आने लगी. कहा जाने लगा कि प्रियंका अच्छी नहीं दिखतीं. वो बुरी एक्टर हैं. प्लीज़ आप रशेज़ देखिए. तो मैंने कहा ठीक है. हम इसपर ध्यान देंगे.''

गुड्डू बताते हैं-

''हमने रशेज़ देखे. हमने जो कुछ भी शूट किया था उसे दोबारा देखा. उसे देखने के बाद मैंने और सनी देओल दोनों ने तय किया कि हम प्रियंका चोपड़ा के साथ ही काम करेंगे. पूरी पिक्चर उन्हीं के साथ बनाएंगे. हमें वो पसंद आई थीं. उनका स्क्रीन प्रेज़ेंस बहुत अच्छा था. बतौर एक्टर हमें वो बहुत पसंद आई थीं. हमें उस वक्त लगा था कि प्रियंका खूब तरक्की करेंगी और ऐसा हुआ भी. उन्होंने बतौर इंसान और एक्टर खुद को ग्रूम किया. मैंने बाद में उनके साथ एक और हिट फिल्म की. 'किस्मत'. जिसमें प्रियंका के साथ बॉबी देओल थे.''

गुड्डू ने कहा कि आज प्रियंका चोपड़ा जहां पर भी है उन्हें देखकर काफी खुशी होती है. इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भी प्रियंका के स्वभाव में कोई बदलाव नहीं आया. ख़ैर, प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार 'लव अगेन' में दिखाई दी थीं. उनकी सीरीज़ 'सिटाडेल' को भी पसंद किया गया था. अब वो जल्द ही 'हेड ऑफ स्टेट' और 'द ब्लफ' में दिखाई देंगी.

वीडियो: संजय लीला भंसाली की एक्शन मूवी में प्रियंका चोपड़ा! ये कहानी ज़रा हटके होगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement