The Lallantop
Advertisement

दिलजीत दोसांझ-हानिया आमिर विवाद पर प्रोड्यूसर ने क्या जवाब दिया?

'सरदार 3' का ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म में हानिया आमिर को देखकर लोग भड़के हुए हैं.

Advertisement
diljit dosanjh
'सरदारजी 3' भारत में रिलीज़ नहीं होगी.
pic
गरिमा बुधानी
23 जून 2025 (Published: 06:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Harry Potter Series  जे के रोलिंग ने क्या कहा?, Kubera के मेकर्स की अगली फिल्म में चिरंजीवी, Diljit Dosanjh, Hania Aamir की Sardaarji 3 पर हुई कंट्रोवर्सी पर प्रोड्यूसर ने क्या जवाब दिया? Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. "हैरी पॉटर सीरीज़ कमाल की है"- जे के रोलिंग

'हैरी पॉटर' बुक सीरीज़ की राइटर जे के रोलिंग ने अपने एक्स पर पोस्ट कर के बताया, "मैंने HBO की आने वाली हैरी पॉटर सीरीज़ के दो एपिसोड्स पढ़े हैं और वो कमाल के हैं." इस सीरीज़ की शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली है. शो का पहला सीजन 2026 या 2027 में रिलीज़ किया जाएगा. इसे Mark Mylod डायरेक्ट करेंगे.

2. टॉम हॉलैंड की 'स्पाइडरमैन- ब्रैंड न्यू डे' में जॉन बर्नथल

जॉन बर्नथल अब टॉम हॉलैंड के साथ उनकी फिल्म 'स्पाइडर मैन: ब्रैंड न्यू डे' में नज़र आएंगे. वो फिल्म में 'पनिशर' के रोल में होंगे. इसे डेस्टिन डैनियल क्रेटन डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द ही इंग्लैंड में शुरू होगी. ये 31 जुलाई, 2026 को रिलीज़ होगी.

3. 'कुबेरा' के मेकर्स की अगली फिल्म में चिरंजीवी

धनुष की फिल्म 'कुबेरा' के सक्सेस इवेंट में चिरंजीवी भी शामिल हुए. फिल्म को सुनील नारंग और जान्हवी नारंग ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस दौरान स्टेज से चिरंजीवी ने बताया कि उन्होंने जान्हवी के साथ उनकी अगली फिल्म साइन कर ली है. ये एक बड़े बजट की फिल्म होगी

4. इटली में दिखाया जाएगा 'शोले' का अनकट वर्जन  

रमेश सिप्पी की 'शोले' इस साल अपनी रिलीज़ के 50 साल पूरे कर लेगी. इस मौके पर, 27 जून को इटली के बलोनी में फिल्म का रीस्टोर्ड वर्जन दिखाया जाएगा. ये 'शोले' का अनकट वर्जन होगा और इसमें फिल्म की असली एंडिंग दिखाई जाएगी, जहां ठाकुर गब्बर सिंह को मार देता है. इसके अलावा फिल्म के डिलीटेड सीन्स भी इसमें दिखाए जाएंगे.

5. अजय की 'सन ऑफ सरदार 2' का नया पोस्टर आया

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है. जस्सी- बिल्लू की दुश्मनी और दोस्ती के बीच इस बार फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन और कुब्रा सैत भी फिल्म में दिखाई देंगी.

6.  'सरदार जी 3' को लेकर हुई कंट्रोवर्सी पर बोले प्रोड्यूसर

'सरदार 3' का ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म में हानिया आमिर को देखकर लोग भड़के हुए हैं. अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस पर बात की है. इंडिया टुडे से बात करते हुए प्रोड्यूसर गुनबीर सिंह सिद्धू ने कहा, "फिल्म का शूट पाकिस्तान के साथ हुए विवाद से पहले पूरा हो गया था. भारतीयों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हम इस फिल्म को भारत में रिलीज़ नहीं करेंगे."

वीडियो: दिलजीत की फिल्म 'पंजाब 95' में 100 से अधिक कट्स, सेंसर बोर्ड ने रोकी रिलीज

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement