The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Diljit Dosanjh Breaks Silence on Sardaar Ji 3 Row Pahalgham Attack India-Pakistan match

'शूटिंग पहले हुई और मैच बाद में...' ‘सरदार जी 3’ को लेकर हुए विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने किसे लगाई लताड़?

Diljit Dosanjh ने कहा है कि उनकी फिल्म ‘सरदार जी 3’ पहलगाम हमले के पहले शूट हुई थी. जबकि भारत-पाकिस्तान मैच इस हमले के बाद खेला गया. गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर के साथ फिल्म करने के मुद्दे पर दिलजीत ट्रोल हुए थे.

Advertisement
Diljit Dosanjh Malaysia Concrete
दिलजीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. (तस्वीर: इंडिया टुडे/सोशल मीडिया)
pic
रवि सुमन
25 सितंबर 2025 (Updated: 25 सितंबर 2025, 11:35 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ की रिलीज पर हुए विवाद को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले और हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान मैच पर भी बात की. मलेशिया में अपने कॉन्सर्ट में बोलते हुए, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी फिल्म हमले से पहले शूट हुई, जबकि मैच बाद में हुआ.

इस कॉन्सर्ट के एक वायरल वीडियो में उनको कहते हुए सुना जा सकता है कि उनके पास देने को कई जवाब हैं, लेकिन उन्होंने अब तक चुप रहने का ही विकल्प चुना. उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए कहा, ‘वो मेरे देश का झंडा है. हमेशा इसका सम्मान करें.’ फिर उन्होंने दर्शकों से कुछ बातें कहने की इजाजत ली. उन्होंने कहा,

जब फरवरी में मेरी फिल्म ‘सरदार जी 3’ की शूटिंग चल रही थी, तब मैच खेले जा रहे थे.

दिलजीत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इनमें ज्यादातर पर्यटक थे. दिलजीत ने आगे कहा,

उसके बाद, पहलगाम में दुखद आतंकी हमला हुआ. उस समय भी और अब भी, हम हमेशा यही दुआ करते हैं कि आतंकियों को कड़ी सजा मिले. फर्क इतना है कि मेरी फिल्म हमले से पहले शूट हुई थी और मैच हमले के बाद खेला गया. 

मेरे पास कई जवाब हैं, लेकिन मैं चुप रहा, सब कुछ अपने अंदर ही दबाए रखा. मैं कुछ नहीं बोला. मेरे पास कई जवाब हैं. कोई भी आपको कुछ भी कहे, आपको उस जहर को अपने अंदर नहीं लेना चाहिए. मैंने जिंदगी से यही सीखा है. इसलिए मैंने कुछ नहीं कहा. कहने को और भी बहुत कुछ है, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता, मैं ऐसा नहीं करना चाहता…

वीडियो देखें-

ये भी पढ़ें: दिलजीत-हानिया आमिर कन्ट्रोवर्सी पर बोले अजय देवगन, "किसी का दोष नहीं..."

हनिया आमिर को लेकर हुआ था विवाद

इस साल की शुरुआत में 'सरदार जी 3' की कास्ट को लेकर दिलजीत को ट्रोल किया गया था. इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर भी थीं. भारत को छोड़कर, फिल्म को दुनिया भर में रिलीज करने के निर्माताओं के फैसले पर भी सवाल उठाए गए. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने उन्हें इंडस्ट्री से ब्लैकलिस्ट करने और उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग की थी. हालांकि, बाद में ये आदेश वापस ले लिया गया.

इस बीच, उन्होंने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी की है. अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित 'बॉर्डर 2' में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे कलाकार हैं. ये फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी.

वीडियो: दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में उतरे नसीरुद्दीन शाह ने भाजपा को बुरी तरह सुना दिया

Advertisement

Advertisement

()