दिलजीत-हानिया आमिर कन्ट्रोवर्सी पर बोले अजय देवगन, "किसी का दोष नहीं..."
दिलजीत ने इस विवाद की वजह से अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' को इंडिया में रिलीज़ ही नहीं किया.
.webp?width=210)
Sardaar Ji 3 की वजह से Diljit Dosanjh का नाम विवादों में रहा. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir की कास्टिंग ने उन्हें बड़ी मुसीबत में डाल दिया. लोगों ने उनकी फिल्मों को बॉयकॉट करने के साथ-साथ उन्हें भी पूरी तरह से बैन करने की मांग की. इस मामले पर अब Ajay Devgn ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि इस विवाद में वो किसी को भी दोष नहीं दे सकते.
11 जुलाई को अजय की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इसके लॉन्च इवेंट में अजय से दिलजीत और 'सरदार जी 3' विवाद पर बात की गई. उनसे पूछा गया कि दिलजीत भारत की पहचान को ग्लोबल लेवल पर ले गए हैं. मगर एक विवाद के कारण उनकी ऑनलाइन ट्रोलिंग हो गई. इस मुद्दे पर अजय क्या सोचते हैं? जवाब में उन्होंने कहा,
"मुझे नहीं पता कि ट्रोलिंग कहां से होती है. क्या सही है, क्या गलत है. मैं उसकी (दिलजीत) जगह नहीं हूं तो कमेंट नहीं कर सकता. उसकी अपनी प्रॉब्लम होगी. जो लोग कह रहे हैं, वो अपने पॉइंट ऑफ व्यू से सोच रहे हैं. तो दो पॉइंट ऑफ व्यू होते हैं. इसलिए मेरा ख्याल है कि ऐसे मुद्दे बैठकर सॉल्व किए जा सकते हैं. ये अपने हिसाब से सोच रहे हैं, वो अपने हिसाब से सोच रहे हैं. ऐसा नहीं होता. इसलिए मैं किसी को दोष नहीं दूंगा. ना ही मैं ये कहूंगा कि कौन सही है और कौन गलत है. मेरे ख्याल से उन्हें आपस में बात करनी चाहिए."
दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान का भारी विरोध शुरू हो गया था. पाकिस्तानी एक्टर्स पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया. पर इस बीच खबर आई कि दिलजीत की नई फिल्म में हानिया आमिर नज़र आएंगी. इस पर बड़ा हंगामा मच गया. विरोध इतना बढ़ा कि फिल्म की डॉमेस्टिक रिलीज तक को टालना पड़ गया. बॉयकॉट से बचने के लिए मेकर्स ने इसे केवल ओवरसीज में ही रिलीज किया.
मगर इसके बाद दिलजीत की दिक्कतें और बढ़ गईं. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने सिलसिलेवार ढंग से उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पहले उनका पासपोर्ट रद्द करने की मांग की. फिर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से बॉयकॉट करने का फरमान जारी किया. पता लगा कि दिलजीत 'बॉर्डर 2' में काम कर रहे हैं. तो FWICE ने उन्हें इस प्रोजेक्ट से बाहर करने के लिए भूषण कुमार और सनी देओल को लेटर लिख दिया. सिर्फ उन्हें ही नहीं, होम मिनिस्टर अमित शाह और डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह को भी दिलजीत के खिलाफ खत लिखे गए. हालांकि बाद में खबर आई कि भूषण कुमार के मनाने पर संगठन ने अपना विरोध वापस ले लिया. और दिलजीत को इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाए रखने पर अपनी हामी भर दी.
वीडियो: बॉयकॉट के बीच नीरु बाजवा ने सरदार जी 3 से जुड़े सारे पोस्ट्स डिलीट किये