'गदर 2' की सक्सेस पर धर्मेंद्र ने क्या कहा? सनी देओल का जवाब भावुक कर देगा
तीसरे दिन की कमाई के बाद 'गदर 2' भारत में 100 करोड़ के क्लब वाली फिल्मों में शामिल हो गई है.

सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ का क्रेज हर जगह फैला हुआ है. यह फिल्म 2001 में 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है, जो 22 साल बाद रिलीज हुआ है. फिल्म को हर जगह से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. तीसरे दिन की कमाई के बाद गदर 2 भारत में 100 करोड़ के क्लब वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. फिल्म की सक्सेस के बाद सनी देओल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने पिता धर्मेंद्र के बारे में बताया कि उनका फिल्म देखने के बाद क्या रिएक्शन था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मेंद्र के सवाल पर जवाब दिया,
"पापा को कुछ कहना नहीं होता. पापा बस एक झप्पी डाल देंगे. हंस देंगे.”
फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सनी ने कहा कि उन्होंने फिल्म को धर्मेंद्र के साथ नहीं देखा. सनी उनके पास नहीं बैठे. वो थिएटर में सीढ़ियों पर बैठ गए थे.
हालांकि, हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने X अकांउट पर ‘गदर 2’ के फैंस के लिए एक फ़ोटो डाली, जिसमें फिल्म की सक्सेस पर लोगों के द्वारा दिए गए फूल और कार्ड्स हैं. धर्मेंद्र ने गुलदस्तों के साथ पोज़ दिया हुआ है, जिसके ऊपर ‘गदर 2’ लिखा हुआ है. उन्होंने लिखा,
पहले तीन दिनों की कमाई"दोस्तो, ‘गदर 2’ को मिले आपके प्यार भरे रिस्पॉन्स के लिए आप सभी के हमेशा आभारी रहेंगे. उनके (भगवान) आशीर्वाद और आपकी शुभकामनाओं ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया."
फिल्म ने पहले दो दिनों में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ कमा लिए थे. तीसरे दिन की कमाई के बाद फिल्म की कमाई भारत में भी 100 करोड़ पार गई है. और जिस तरह से फिल्म नोट छाप रही है, उसे देखकर लग रहा है कि अगले दो दिन में ये 200 करोड़ का डोमेस्टिक कलेक्शन पार कर लेगी.
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने इंडिया में पहले दिन 40.1 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन भी ऐसा ही मोमेंटम जारी रहा. ‘गदर 2’ ने अपने पहले शनिवार को 43.08 करोड़ रुपये जोड़े. तीसरे दिन फिल्म ने सारे अनुमानों को ध्वस्त कर दिया. ऐसा कहा जा रहा था कि 'गदर 2' पहले दिन तो बढ़िया कमाई करेगी, लेकिन आगे सबकुछ इसके रिव्यूज पर निर्भर करेगा. इसे बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले. लेकिन जनता पर इसका कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ा. तीसरे दिन फिल्म ने इंडिया से 51.70 करोड़ के आसपास का नेट कलेक्शन किया.
यानी पहले हफ्ते में फिल्म ने 135 करोड़ के आसपास रुपये कमा लिए. ये किसी भी बॉलीवुड फिल्म के पहले तीन दिनों की कमाई के मामले में सिर्फ 'पठान' से कम है. 'पठान' ने पहले दिन में भारत से 166 करोड़ रुपये जोड़े थे. इसके हिंदी वर्जन ने 161 करोड़ रुपये कमाए थे. अगर तीसरे दिन का कलेक्शन देखें, तो शाहरुख की फिल्म ने 39.25 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि 'गदर 2' ने 52 करोड़ के आसपास कमाए हैं. हालांकि 'पठान' के लिए तीसरा दिन शुक्रवार था और 'गदर 2' के लिए रविवार. इसलिए दोनों फिल्मों की कमाई की तुलना बेईमानी होगी.
वीडियो: सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने शाहरुख की फिल्म को पीछे छोड़ा, तीसरे दिन सबसे ज़्यादा कमाई वाली फिल्म