The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • De De Pyaar De 2: Ajay Devgn–R Madhavan First Weekend Holds Strong, But Bigger Challenges Ahead

अजय देवगन-रकुल प्रीत की 'दे दे प्यार दे 2' ने पहले वीकेंड पर कितने पैसे कमाए?

अजय देवगन की फिल्म होने के बावजूद 'दे दे प्यार दे 2' पहले दिन दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाई.

Advertisement
ajay devgn, rakul preet singh, de de pyaar de 2, jaaved jaaferi, r madhavan,
खराब ओपनिंग के बाद 'दे दे प्यार दे 2' ने वीकेंड पर संभलने की कोशिश की. इसमें कितनी सफल हो पाई?
pic
शुभांजल
17 नवंबर 2025 (Updated: 17 नवंबर 2025, 04:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn, Rakul Preet और R Madhavan की ड्रामेडी De De Pyaar De 2, 14 नवंबर को सिनेमाघरों में लगी. बड़ी स्टारकास्ट और सफ़ल फ्रैंचाइज़ का सीक्वल होने के बावजूद इस मूवी की ओपनिंग कमज़ोर रही. इसका ठीकरा फोड़ा गया मेकर्स की प्रमोशनल स्ट्रैटेजी पर. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि DDPD 2 के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. मगर मेकर्स ने उसे कैपिटलाइज़ नहीं किया. और फिल्म से जुड़े जो दूसरे प्रमोशनल मटीरियल रिलीज़ किए गए, वो ट्रेलर जितना क्लिक नहीं हुए. हालांकि फिल्म ने ढीली ओपनिंग के बाद वीकेंड पर कमबैक करने की कोशिश की. ‘दे दे प्यार दे 2’ ने ओपनिंग वीकेंड पर दुनियाभर से 50 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, अजय देवगन स्टारर ये फिल्म 8.75 करोड़ रुपए से खुली. अजय जैसे सुपरस्टार के लिहाज़ से 10 करोड़ से कम की शुरुआत करना चिंताजनक है. मगर शनिवार को इसकी कमाई में 40 परसेंट का उछाल देखने को मिला.

‘दे दे प्यार दे 2’ की अब तक की कमाई कुछ इस प्रकार है,

पहला दिन - 8.75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन - 12.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन - 13.75 करोड़ रुपये

टोटल - 34.75 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें: "मैंने अपने करियर की सबसे बुरी फिल्म अजय देवगन के साथ बनाई, 18 साल से बंद है बातचीत"

ग्रॉस कलेक्शन में ये आंकड़ा 42 करोड़ पर पहुंच जाता है. ओवरसीज़ मार्केट से फिल्म ने लगभग 10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस हिसाब से पहले वीकेंड पर इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 52 करोड़ रुपए रहा. आगे फिल्म की गाड़ी कहां तक बढ़ पाती है, ये बहुत हद तक सोमवार को होने वाली कमाई पर निर्भर करेगा. 

2019 में आई 'दे दे प्यार दे' ने बॉक्स ऑफिस पर 143 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऐसे में अजय चाहेंगे कि इस सीक्वल के साथ 'सन ऑफ सरदार 2' जैसा हश्र न हो. SOS2 सफल फ्रैचाइज़ का हिस्सा होने के बावजूद दुनियाभर से 65.75 करोड़ ही कमा पाई थी. प्रोड्यूसर्स को फिल्म से काफी नुकसान हुआ. साथ ही ये पिछले एक दशक में उनके करियर की सबसे बुरी फिल्मों में भी शामिल हो गई. ऐसे में ‘दे दे प्यार दे 2’ को सफल होना ज़रूरी है. हालांकि अगले हफ़्ते फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ थिएटर्स में लगनी है. ‘मस्ती 4’ भी 21 नवंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इसलिए ‘दे दे प्यार दे 2’ की राह आसान तो नहीं होने वाली.  

वीडियो: अजय देवगन की 'रामरी' फिल्म नेटफ्लिक्स ने क्यों बंद कर दी?

Advertisement

Advertisement

()