"मैंने अपने करियर की सबसे बुरी फिल्म अजय देवगन के साथ बनाई, 18 साल से बंद है बातचीत"
अनुभव के मुताबिक, उन्होंने अपनी तरफ़ से अजय को कई बार मैसेज भेजे. मगर उनकी तरफ़ से आजतक कोई जवाब नहीं आया.
.webp?width=210)
Anubhav Sinha को Ra. One, Mulk और Article 15 जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. मगर उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में भी बनाई हैं, जिनका उन्हें आजतक अफ़सोस होता है. अनुभव के मुताबिक, उन्होंने अपने करियर की सबसे खराब फिल्म Ajay Devgn के साथ बनाई थी. 2007 में आई Cash नाम की इस फिल्म इतनी बड़ी फ्लॉप हुई कि अजय और अनुभव की बातचीत तक बंद हो गई.
यूट्यूब चैनल उल्टा चश्मा UC से बात करते हुए अनुभव ने बताया कि 'कैश' के फ्लॉप होने का असर अजय और अनुभव के रिश्तों पर पड़ा. दोनों फिर कभी मिल नहीं पाए. वो बताते हैं,
"अजय देवगन एक बहुत अच्छे इंसान हैं. मगर कई बार जब फिल्में नहीं चलतीं, तो टीमें अलग हो जाती हैं. मैंने अपने करियर की सबसे खराब फिल्म 'कैश' उनके साथ बनाई. वो बहुत बुरी फिल्म है और टीम मेंबर्स को पूरा हक़ है कि वो इस पर नाराज़ हों. वो एक गैर-ज़िम्मेदार फिल्म थी. उस मूवी के बाद अजय और मैं अलग हो गए. फिर हमें एक-दूसरे से मिलने का मौका कभी नहीं मिला. यहां कोई बड़ी बात नहीं है."
'द लल्लनटॉप' से हुई बातचीत में भी अनुभव ने बताया था कि अजय ने उनसे 18 साल से बात नहीं की है. वो कहते हैं,
"हम कभी लड़े नहीं. वो बस मुझसे बात नहीं करते और मुझे इसकी वजह नहीं पता. 'कैश' बनाने के बाद से हम कभी मिले ही नहीं कि मैं उनसे ये कह सकूं कि वो मुझे इग्नोर कर रहे हैं. हो सकता है कि मैं ओवरथिंक कर रहा होऊं. मैंने उन्हें कई बार टेक्स्ट मैसेज भेजे. मगर उनकी तरफ़ से कभी कोई जवाब नहीं आया. तो मैंने खुद को समझाया कि शायद उनके दिमाग से ये बात उतर गई होगी या उन्हें मेरे मैसेज मिले नहीं होंगे. मगर 18 साल बीत गए और हमने आजतक बात नहीं की."

'कैश' में अजय देवगन के अलावा सुनील शेट्टी, ईशा देओल, रितेश देशमुख, ज़ाएद खान, शमिता शेट्टी, आएशा टाकिया और दिया मिर्ज़ा जैसे एक्टर्स ने काम किया था. अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा केपटाउन, साउथ अफ्रीका में शूट किया था. दिखने में भी ये काफ़ी स्टाइलिश नज़र आ रही थी. मगर कमज़ोर प्लॉट ने सारा मज़ा किरकिरा कर दिया. इसी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई.
वीडियो: फिल्म रिव्यू- थप्पड़. ‘थप्पड़’ का मकसद आपको थप्पड़ मारना नहीं, आगाह करना है