ये दसारा(Dasara) फिल्म का रिव्यू है. नेचुरल स्टार नानी(Natural Star Nani) कीफिल्म दसारा रिलीज हो गई है. पूरे भारत में ये फिल्म हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल,और मलयालम में रिलीज की गई है. इस फिल्म में नानी के अलावा कीर्ति सुरेश, शाइन टॉमचाको, और दीक्षित शेट्टी भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये नानीकी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनेगी. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक पहलेदिन के लिए अब तक करीब दो लाख से पांच लाख के बीच टिकट बिक चुकी हैं. देखेंवीडियो.