सोनाक्षी सिन्हा पुलिस थाने में अंदर घुसती हैं. उन्होंने पुलिस ऑफिसर की वर्दीपहनी है. वर्दी पर नाम लिखा है अंजली भाटी. राजस्थान के मंडावा पुलिस स्टेशन के हॉलसे होते हुए अंजली अपनी डेस्क तक पहुंच रही है. एक पुलिसवाले उसे देखकर मुंह बनाताहै. अपनी डेस्क की दराज़ से अगरबत्तियां निकालता है. अपने लाइटर से उन्हें जला लेनेके बाद उसे थोड़ा आराम मिलता है. बर्दाश्त करना मुश्किल हो रहा था कि अंजली जैसा कोईउसके बराबर कैसे काम कर सकता है. पहला तो वो एक महिला है. ऊपर से कथित नीची जातिसे. ये अमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज़ ‘दहाड़’ का एक सीन है. शो में लगातार ये सीनआता रहता है. हम सबको ये आभास दिलाने के लिए कि हम जिस प्रगतिशील दुनिया में मुंहऊपर कर के जी रहे हैं. उसकी जड़ें आज भी अंदर से सड़ी हुई हैं. जानने के लिए देखेंवीडियो.