वीरगति हिंदी एक्शन फिल्म थी जो साल 1995 में रिलीज हुई थी. इसे डायरेक्ट किया थाकेके सिंह ने. फिल्म में एक्टिंग कर रहे थे सलमान खान, अतुल अग्निहोत्री, दिव्यादत्ता और अखिलेंद्र मिश्रा. वीरगति इकलौती फिल्म थी जिसमें पूजा दढ़वाल नजर आईं थी.हालांकि फिल्म को लेकर कई नेगेटिव रिव्यू भी आए थे. लेकिन अपनी DVD सेल्स के बादफिल्म ने सफलता हासिल की थी. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो.