The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Chhaava director laxman utekar apologizes after defamation suit the cinema show

'छावा' के मेकर्स को माफी क्यों मांगनी पड़ गई?

गणोजी और कान्होजी शिर्के के वंशजों ने मेकर्स पर 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी थी.

Advertisement
chhaava
'छावा' पर गणोजी और कान्होजी शिर्के के वंशजों ने झूठे तथ्य फैलाने का आरोप लगाया है.
pic
गरिमा बुधानी
25 फ़रवरी 2025 (Published: 04:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

James Bond स्पिन ऑफ सीरीज़ में Florence pugh?,  री-रीलाज़ होगी Shahrukh की Dil to pagal hai, Chhaava के मेकर्स को क्यों मांगनी पड़ी माफी? Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. मोहनलाल की फिल्म में GOT वाले जेरोम फ्लिन

27 मार्च को मोहनलाल की मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एल 2: एमपुरान' सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. मेकर्स फिल्म की कास्ट से जुड़े पोस्टर्स और वीडियोज़ रिलीज़ कर के इसका बज़ बना रहे हैं. हाल ही में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम जेरोम फ्लिन का पोस्टर और वीडियो रिलीज़ किया गया. वो फिल्म में बोरिस ऑलिवर नाम का किरदार निभाने वाले हैं.

2. जेम्स बॉन्ड स्पिन ऑफ सीरीज़ में फ्लॉरेंस प्यू?

US सन की रिपोर्ट में बताया गया है कि जेम्स बॉन्ड स्पिन ऑफ सीरीज़ में फ्लॉरेंस प्यू लीड रोल में होंगी. इस सीरीज़ को टेंटेटिवली 'द मनीपेनी डायरीज़' बुलाया जा रहा है. फ्लॉरेंस शो में मिस मनीपेनी का किरदार निभाने वाली हैं. ये शो 'जेम्स बॉन्ड' फिल्म का प्रीक्वल हो सकता है.

3. राम माधवानी की 'द वेकिंग...' का ट्रेलर आया

राम माधवानी के वेब शो 'द वेकिंग ऑफ अ नेशन' का टेलर आ गया है. ये एक हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज़ है जो रियल लाइफ इवेंट्स पर बेस्ड है. तारुक रैना इसमें लीड रोल में हैं. ये 7 मार्च से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा.

4. री-रीलाज़ होगी शाहरुख की 'दिल तो पागल है"

शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर की फिल्म 'दिल तो पागल है' सिनेमाघरों में री-रिलीज़ होने जा रही है. इसे 28 मार्च को INOX, PVR और सिनेपोलिस में देखा जा सकता है. 1997 में आई ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है.

5. 'छावा' के मेकर्स को क्यों मांगनी पड़ी माफी?

विकी कौशल की 'छावा' पर गणोजी और कान्होजी शिर्के के वंशजों ने झूठे तथ्य फैलाने का आरोप लगाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि गणोजी और कान्होजी ने छत्रपति संभाजी महाराज को धोखा दिया. शिर्के परिवार के वंशजों ने इस पर आपत्ति जताई और मेकर्स पर 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा करने की धमकी भी दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने परिवार से संपर्क किया और अनजाने में उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी.

6. आदित्य चोपड़ा ने लॉक की 'पठान 2' की स्क्रिप्ट

पीपिंगमून की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख की 'पठान 2' की स्क्रिप्ट लॉक कर दी है. 2026 में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी. रिपोर्ट में बताया, "आदित्य 2023 से ही 'पठान 2' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. फिल्म का सीक्वल सिर्फ पठान की कहानी को आगे नहीं बढ़ाएगा, बल्कि YRF स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्मों के कॉन्फ्लिक्ट्स की भी नींव रखेगा. फिल्म को लेकर तगड़ी प्लानिंग की वजह से ही इसकी स्क्रिप्टिंग में इतना समय लगा." सोर्स ने आगे बताया, "मेकर्स इसे पहले पार्ट से ज्यादा इंटेंस और बड़ा बनाना चाहते हैं. आदित्य चोपड़ा ने फिल्म की स्क्रिप्ट शाहरुख को भी सुनाई. वो इसे सुनकर काफी एक्साइटेड हैं." राइटिंग का कम पूरा होने के बाद अब आदित्य फिल्म के लिए डायरेक्टर फाइनल करने में जुटेंगे.

वीडियो: विक्की कौशल की 'छावा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने 'उरी' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

Advertisement