The Lallantop
Advertisement

सेलिना जेटली पर घिनौनी बात बोली, एक्ट्रेस ने और टेढ़ा जवाब दे कहा- 'बन गए मर्द!'

खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले इस शख्स ने इतनी फूहड़ बात लिखी है कि सुनकर घिन आ जाए. लोग सेलिना से उसके खिलाफ केस करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
celina jaitley, umair sandhu,
एक फोटोशूट के दौरान सेलिना जेटली. दूसरी तरफ विवादित ट्वीट और उस पर सेलिना के जवाब का स्क्रीनशॉट.
pic
श्वेतांक
11 अप्रैल 2023 (Updated: 11 अप्रैल 2023, 03:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक स्वघोषित फिल्म समीक्षक हैं. नाम है Umair Sandhu. ये खुद को फिल्म जर्नलिस्ट भी बताते हैं. इन्होंने एक्ट्रेस Celina Jaitley को लेकर एक बड़ा घिनौना ट्वीट किया. इस पर सेलिना जेटली के जवाब ने उनकी हवा-पानी बंद कर दी.

उमैर संधू ने लिखा-

''सेलिना जेटली वो इकलौती बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो बाप (फिरोज़ खान) और बेटे (फरदीन खान) दोनों के साथ कई बार सो चुकी हैं.''

उमैर के इस ट्वीट का कोई सिर-पैर नहीं है. न ही अभी इस तरह की बातें करने का कोई मतलब या कॉन्टेक्स्ट. ये बस उनकी घिनौनी मानसिकता और सस्ती पब्लिसिटी की भूख दिखाती है. खैर, पहले तो इस बात के लिए उन्हें कमेंट बॉक्स में जनता ने हड़काया. सेलिना जेटली फिल्मों से दूर मगर ट्विटर पर एक्टिव हैं. ये ट्वीट उनके हत्थे चढ़ गया. सेलिना जेटली ने उमैर के इस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा-

''मिस्टर संधू मैं उम्मीद करती हूं कि ये पोस्ट करके आप मर्द बन गए. और आपके इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज हो गया. मगर आपका मर्ज अन्य तरीकों से भी ठीक किया जा सकता है. जैसे डॉक्टर के पास जाकर. आपको कभी ट्राय करना चाहिए. ट्विटर प्लीज़ इनके खिलाफ एक्शन लें.''  

सेलिना को लोग ये भी सलाह दे रहे हैं कि इस आदमी के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज करवा दें. क्योंकि ये आदमी ऐसे सुधरने वाला नहीं. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब उमैर संधू ने कुछ कॉन्ट्रोवर्शियल बात की है. सोशल मीडिया थोड़े अलग तरीके से काम करता है. या तो आप एक दम अच्छी, काम की या फनी बात करें. या फिर विवादित बातें करें. सारा खेल ट्रैक्शन है. कई बार लोग सोशल मीडिया पर किसी को लताड़ने के लिए ट्वीट करते हैं. कमेंट करते हैं. उसके ट्वीट को शेयर करते हैं. इससे होता ये है कि उस आदमी और उसके ट्वीट दोनों की रीच बढ़ जाती है. कुल जमा बात ये है कि इसमें फायदा उसी आदमी का है. क्योंकि लोग उसके बारे में बात कर रहे हैं. यही वो चाहता था. इसे शास्त्रों में चीप पब्लिसिटी कहा गया है.

celina jaitley, janasheen
फिल्म ‘जानशीन’ के पोस्टर पर फरदीन खान और फिरोज़ खान के साथ सेलिना जेटली.

खैर, सेलिना जेटली ने 2001 में मिस इंडिया का टाइटल जीता था. 2003 में आई फिल्म 'जानशीन' से उन्होंने अपना एक्टिंग करयिर शुरू किया. इस फिल्म को फिरोज़ खान ने डायरेक्ट किया था. पिक्चर में सेलिना के लीडिंग मैन थे फरदीन खान. करियर में आगे सेलिना ने 'नो एंट्री', 'अपना सपना मनी मनी', 'हे बेबी' और 'गोलमाल रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी हिंदी फिल्म थी अक्षय कुमार और इरफान स्टारर 'थैंक यू'. उसके बाद से सेलिना फिल्मों से दूर चल रही हैं.  

वीडियो: एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने बताया- 'आउटसाइडर थी, काम खोजते-खोजते थक गई थी'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement