The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Bombay Begums Trailer: This women centric web series will surely leave its mark

'बॉम्बे बेगम्स' की ख़ास बातें, जिसमें अरसे बाद पूजा भट्ट तगड़ा रोल कर रही हैं

पांच औरतें और पांच ग्रिपिंग कहानियां. ट्रेलर रिलीज़ हुआ है.

Advertisement
Img The Lallantop
सीरीज़ की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव पहले भी कमाल की वुमन -सेनट्रिक फिल्में बना चुकी हैं. फोटो - ट्रेलर
pic
यमन
15 फ़रवरी 2021 (Updated: 15 फ़रवरी 2021, 01:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक नई वेब सीरीज़ आ रही है. नाम है ‘बॉम्बे बेगम्स’. आज सुबह इसका ट्रेलर भी रिलीज़ किया गया.  तभी से ट्रेलर पर भर-भर के ‘कांट वेट फॉर इट’ टाइप्स कमेंट आ रहे हैं. हमने भी ट्रेलर देखा. बताएंगे उसकी खास बातें. कहानी क्या है, कास्ट कैसी है, और इसे बना कौन रहा है. सब पर एक-एक कर बात होगी.
Bombay Begums Title
ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
# Bombay Begums की कहानी क्या है? पांच औरतें. पांच अलग दुनिया. कुछ औरतें राज़ करने के लिए बनी हैं. ऐसी ही है रानी. एकदम क्वीन. मन ही मन चाहती हैं कि अपनी दुनिया की रानी बन सकें. इस ब्रैकेट में फिट होती हैं फातिमा और आएशा. कुछ औरतें सरवाइवर होती हैं. और शायद, बॉम्बे की असली क्वीन भी. ट्रेलर में ये लाइन लिली के लिए यूज़ हुई है. लिली जो एक बार डांसर है. जो कर रही है सिर्फ अपने बेटे के लिए. इन चार किरदारों के अलावा एक और किरदार है. शाय. रानी की सौतेली बेटी.
Bombay Begums
लिली को सिर्फ पैसा नहीं चाहिए, साथ में चाहिए पूरी इज़्ज़त.

एक दिन रानी की गाड़ी से लिली के बेटे का एक्सीडेंट हो जाता है. हालत थोड़ी क्रिटिकल है. रानी मामला सेटल करने की कोशिश करती है. लेकिन लिली को बदले में सिर्फ पैसा नहीं चाहिए. साथ में चाहिए इज़्ज़त. दूसरी ओर फातिमा की कहानी चल रही है. करियर में अपना मार्क छोड़ना चाहती है. लेकिन पर्सनल लाइफ की अपनी कुछ कमिटमेंट हैं. आएशा रानी की कंपनी में ही काम करती है. कॉर्पोरेट लैडर चढ़ना चाहती है. लेकिन इस ‘शॉट टू सक्सेस’ के पीछे क्या कुछ छुपा हुआ है, उन सब से अनजान है. कैसे ये पांच औरतें इस पेट्रिआर्कल सोसायटी से लड़ते हुए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अपना मार्क छोड़ पाती हैं, यही सीरीज़ की कहानी है. # Bombay Begums का ट्रेलर कैसा है? औरतों को ही अपनी कहानी कहने दो. अक्सर ये सुना जाता है. क्यूंकि मर्द औरतों की कलम से लिखने लगते हैं तो कहानी का रस कहीं पीछे छूट जाता है. यहां ये बात सटीक बैठती है. औरतों की कहानी, औरतें ही बयां कर रही हैं. शो की एक और खास बात है. अपने स्पेक्ट्रम में सिर्फ एक किस्म के किरदारों को ही जगह नहीं दी. पूरा इंद्रधनुष लिया और समाज के हर तबके से आए किरदारों से भर दिया. स्टिरियोटाइप तोड़ने के इरादे से बनाई इस सीरीज़ ने एक स्टिरियोटाइप तो ट्रेलर में ही तोड़ दिया. कहानी की पांच में से चार औरतें ‘वेल-टू-डू’ हालत मे हैं. लेकिन फिर भी उनके अपने-अपने स्ट्रगल हैं. सिनेमा में एक तबके के किरदारों को एक जैसी समस्या देना बड़ा कॉमन है. जैसे अमीर हो तो फलां तकलीफ. एक समस्या जो एक ब्रैकेट के लोगों के लिए कॉमन है. इससे उस किरदार का अपना वजूद विलुप्त-सा हो जाता है. यहां ऐसा नहीं है. लिली के मुकाबले रानी, आएशा, शाय और फातिमा की आर्थिक हालत मज़बूत है. लेकिन फिर भी इनके सपने अलग हैं. इनकी जंग एक-दूसरे से अलग है.
2
इस एक स्क्रीनशॉट से समझ आ रहा है कि रानी की अपनी फैमिली के साथ कैसी अंडरस्टैंडिंग है. फोटो - यूट्यूब

एक और पहलू जिसकी तारीफ होनी चाहिए. ट्रेलर को देखकर ये नहीं लगा कि इन औरतों का मसीहा बन कोई मर्द प्रकट होगा. जो कि हमारे सिनेमा की बहुत पुरानी रीत है. औरतें कितना भी कर लें, लास्ट में हीरो आएगा और सारा क्रेडिट ले उड़ेगा. यहां देखकर लग रहा है कि सब अपनी जंग खुद ही लड़ रही हैं. चाहे जैसे बन पड़े. हीरो को कैमरे के दूसरी ओर बैठकर शो इन्जॉय करना होगा.
सीरीज़ में हर किरदार अपनी जंग खुद लड़ रहा है. फोटो - यूट्यूब
सीरीज़ में हर किरदार अपनी जंग खुद लड़ रहा है. फोटो - यूट्यूब
# कौन-कौन हैं Bombay Begums में?# पूजा भट्ट: रानी का किरदार निभाया है. लंबे समय बाद स्क्रीन पर नज़र आएंगी. वो भी लीड रोल में. रानी के अपने स्ट्रगल हैं. लिली को हैंडल करना हैं. शाय से रिश्ते सुधारने हैं. प्रोफेशनल लाइफ का ध्यान रखना है. और ट्रेलर में रानी बनी पूजा भट्ट इस सब को तरीके से संभाल रही हैं.
Pooja Bhatt
लंबे समय बाद पूजा भट्ट लीड रोल में नज़र आएंगी. फोटो - यूट्यूब

# अमृता सुभाष: अमृता यहां लिली का रोल प्ले कर रही हैं. एकदम बेबाक और स्ट्रॉन्ग. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब वो किसी स्ट्रॉन्ग महिला का किरदार निभा रही हैं. 'सेक्रेड गेम्स सीज़न 2' की कुसुम तो आपको याद होगी ही. जो गणेश गायतोंडे का जीना मुश्किल कर देती है. वो किरदार भी अमृता ने ही निभाया था. 2013 में आई अपनी मराठी फिल्म ‘अस्तु’ के लिए नैशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.
Amruta Subhash
अमृता ने 'गली बॉय' में रणवीर सिंह की मां का रोल किया था. फोटो - यूट्यूब

# प्लबिता बोरठाकुर:  सीरीज़ में आएशा का रोल प्लबिता ने किया है. इससे पहले ‘ब्रीद: 'इनटू दी शैडोज़’ और ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ जैसे प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
Ayesha 1
प्लबिता ने आएशा का रोल अदा किया है. फोटो - यूट्यूब

# शाहाना गोस्वामी: पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच फंसी फातिमा का रोल निभाया है शाहाना ने. ‘हीरोइन’, ‘रा वन’ और ‘रॉक ऑन’ जैसी फिल्में कर चुकी हैं. नेटफ्लिक्स पर पिछले साल रिलीज़ हुए शो ‘अ सूटेबल बॉय’ का भी पार्ट रह चुकी हैं.
इनके अलावा फिल्म में आध्या आनंद, विवेक गोंबर, राहुल बोस, मनीष चौधरी और दानिश हुसैन जैसे एक्टर्स भी दिखाई देंगे.
सीरीज़ में आपको 'सर' वाले विवेक गोंबर भी दिखाई देंगे. फोटो - यूट्यूब
सीरीज़ में आपको 'सर' वाले विवेक गोंबर भी दिखाई देंगे. फोटो - यूट्यूब
# Bombay Begums बनाई किसने है? सीरीज़ की राइटर और डायरेक्टर हैं अलंकृता श्रीवास्तव. क्रिटिकली अकलेम्ड ‘लिप्स्टिक अंडर माय बुर्का’ और पिछले साल आई ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ जैसी फिल्मों की भी राइटिंग और डायरेक्शन कर चुकी हैं.
Fatima
औरतों के लिए बनी रेयर इंडियन सीरीज़ में अपना नाम दर्ज करवा देगी. फोटो - यूट्यूब
# आ कब रही है Bombay Begums? तो जवाब है इंटरनेशनल विमेन्स डे वाले दिन. यानि कि 8 मार्च को. बताया जा रहा है कि शो को 6 एपिसोड्स में बांटा गया है, जिन्हें आप 8 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर पाएंगे.
अगर अब तक शो का ट्रेलर नहीं देखा है तो यहां देख डालिए -

Advertisement