The Lallantop
Advertisement

बॉबी देओल को लेकर कर्री थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं अनुराग कश्यप!

Anurag Kashyap और Bobby Deol की फिल्म की शूटिंग अभी शुरू भी नहीं हुई है, और उससे पहले ही कहानी बाहर आ गई.

Advertisement
bobby deol anurag kashyap movie
बॉबी और अनुराग 2017 से साथ में काम करने की कोशिश कर रहे हैं.
pic
यमन
8 अप्रैल 2024 (Updated: 8 अप्रैल 2024, 01:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Animal के बाद से Bobby Deol का नाम कई एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़ रहा है. पहले बताया गया कि वो Suriya की फिल्म Kanguva में विलन बनने वाले हैं. फिर खबर आई कि वो Alia Bhatt और Sharvari की स्पाय फिल्म में भी विलन बनेंगे. ये YRF स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है. अब बताया जा रहा है कि बॉबी Anurag Kashyap के साथ काम करने वाले हैं. ये एक थ्रिलर फिल्म होगी जिसे बड़ी कास्ट के साथ तैयार किया जाएगा. 

पीपींग मून में छपी रिपोर्ट के मुताबिक:  

अनुराग और बॉबी एक-दूसरे के काम को पसंद करते हैं और साल 2017 से साथ काम करना चाहते हैं. हालांकि कुछ महीने पहले ही अनुराग उनके पास एक तगड़ी कहानी लेकर आये. दोनों लोग इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हैं और बस शूट शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं.

फिल्म की शूटिंग शुरू होने में अभी वक्त है. हालांकि उससे पहले फिल्म की कहानी बाहर आ गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये एक असली घटना से प्रेरित है. बॉबी एक ऐसे आदमी का रोल करेंगे जिसे झूठे रेप केस में फंसा दिया जाता है. फिल्म की स्क्रिप्ट एक ऐसी किताब पर आधारित है जो अभी पब्लिश नहीं हुई है. अनुराग और दो राइटर्स मिलकर उस किताब को फिल्म के लिए अडैप्ट कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग मई से शुरू होने वाली है, और अधिकांश हिस्सा मुंबई में ही फिल्माया जाएगा. बताया जा रहा है कि बॉबी के अलावा फिल्म की लंबी-चौड़ी कास्ट होने वाली है. 

अगर इन दोनों के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनुराग की फिल्म ‘कैनेडी’ 2024 में रिलीज़ हो सकती है. सनी लियोनी और राहुल भट्ट को लेकर बनाई गई ये फिल्म दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स में स्क्रीन की जा चुकी है. बाकी ‘कंगूवा’ के अलावा बॉबी, पवन कल्याण की फिल्म ‘हरी हारा वीर मल्लू’ में भी नज़र आएंगे. उसके साथ ही वो आर्यन खान की सीरीज़ ‘स्टारडम’ का भी पार्ट हैं. बॉबी कुणाल कोहली की थ्रिलर फिल्म ‘देसी शरलॉक’ में भी काम कर रहे हैं. 

इन सभी प्रोजेक्ट्स के अलावा बॉबी की एक फिल्म लंबे वक्त से अटकी हुई भी है. नेटफ्लिक्स ने अब्बास-मुस्तन को एक फिल्म बनाने के लिए कहा था. बॉबी देओल और अर्जुन रामपाल जैसे एक्टर्स को लेकर ‘पेंटहाउस’ नाम की फिल्म बनकर तैयार हुई. लेकिन वो अब तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स फिल्म से संतुष्ट नहीं है. ऐसे में मेकर्स उसे किसी दूसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर सकते हैं.                   
 

वीडियो: एनिमल के मेकर्स एनिमल पार्क में बॉबी देओल के कैरेक्टर अबरार को ज़िंदा करना चाहते हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement