अभिनेता यश KGF 3 का हिस्सा नहीं हो सकते हैं. प्रशांत नील अभिनीत लोकप्रियफ्रेंचाइजी KGF रॉकिंग स्टार यश की फिल्मोग्राफी का एक महत्वपूर्ण मोड़ थी. लेकिनरिपोर्ट्स का दावा है कि हो सकता है कि यश भविष्य में यह फिल्म न करें. मेकर्स अबलोकप्रिय फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त की योजना बना रहे हैं. यश KGF स्टार के रूप मेंसीन कॉनरी और डेनियल क्रेग की तरह ब्रांडेड नहीं होना चाहते हैं, जिन्हें जेम्सबॉन्ड के रूप में ब्रांडेड किया गया था. यश ने स्वीकार किया कि वह अब भी उस तरह कीभूमिकाएं करना चाहते हैं जो दर्शकों को पसंद आती हैं लेकिन KGF फिल्में नहीं करनाचाहते हैं. देखिए वीडियो.