बचपन में हम सबने मोगली की कहानी सुनी. एक इंसानी बच्चा जिसे भेड़िये उठा कर ले जातेहैं. पालते-पोसते हैं. बड़ा करते हैं. वो भेड़िये सच्चे मन के थे. लेकिन सोचिए अगरकेस ऐसा नहीं होता तो. मोगली को जंगल ले जाते. इधर-उधर अपने दांत गड़ा देते. या काटजाते. फिर मोगली का क्या होता. वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ की कहानी कुछ ऐसी ही है.फिल्म का ट्रेलर आया है. जहां वरुण के किरदार भास्कर को एक भेड़िया काट जाता है.देखिए वीडियो.