The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Battle Of Galwan Teaser out salman khan 60th birthday patriotic film

सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर आया, सोच-समझकर चुनी गई ये रिलीज डेट

Battle of Galwan Teaser: सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया. फिल्म कब रिलीज होगी? ये भी पता चल गया.

Advertisement
Battle Of Galwan Teaser out salman khan
सलमान इस फिल्म में शहीद कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. (फोटो: यूट्यूब वीडियो का स्क्रीनशॉट)
pic
अर्पित कटियार
27 दिसंबर 2025 (Updated: 27 दिसंबर 2025, 07:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सलमान खान (Salman Khan) के 60वें जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' (Battle of Galwan) का टीजर रिलीज हो गया. शहीद कर्नल संतोष बाबू के जीवन और गलवान घाटी की झड़प पर बनी ये फिल्म 17 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

सलमान खान के जन्मदिन 27 दिसंबर, 2025 पर इस फिल्म का टीजर रिलीज करने के पीछे एक सोचा-समझा फैसला था. इंडिया टुडे ने 'बैटल ऑफ गलवान' फिल्म की टीम के हवाले से लिखा कि टीजर रिलीज के लिए 27 दिसंबर का दिन सोच-समझकर चुना गया है. यह सिर्फ एक रिलीज डेट नहीं है, बल्कि सलमान खान के लंबे फिल्मी करियर को सम्मान देने का एक तरीका है.

टीचर देखें:

सलमान खान ने कर्नल संतोष बाबू की भूमिका में एक बेहद मजबूत और प्रभावशाली किरदार निभाया है. टीजर में उनका लुक बिना कुछ बोले ही बहुत कुछ कह रहा है. टीजर की शुरुआत में सलमान खान की आवाज सुनी जा सकती है, जिसमें वो अपने साथी जवानों से कहते हैं, 

जवानों याद रहे, जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना.

इसके बाद वे दुश्मन की फौज के सामने एक लट्ठ लिए खड़े दिखते हैं. उनके चेहरे पर कोई डर, माथे पर कोई शिकन नहीं है. टीजर की आखिर में सलमान कहते हैं, ‘मौत से क्या डरना, उसे तो आना ही है.’

ये भी पढ़ें: सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' को मिली बॉलीवुड की सबसे बड़ी डील

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म में जून 2020 में गलवान वैली में भारत और चीनी सेना के बीच हुई एक हिंसक झड़प की कहानी है. इस लड़ाई में 200 भारतीय सैनिकों ने 1200 चीनी सैनिकों का डटकर सामना किया था. ये ऐसी भिड़ंत थी जिसमें एक भी गोली नहीं चलाई थी. केवल मुक्कों और तार लगे डंडों से ही एक-दूसरे से आमना-सामना हुआ था. सलमान इस फिल्म में कमांडेंट ऑफिसर कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. चीन के साथ हुई इस झड़प में वो शहीद हो गए थे. ये पहला मौका है जब सलमान पर्दे पर किसी रियल लाइफ कैरेक्टर को उतार रहे हैं. 

‘बैटल ऑफ गलवान’ को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. यहां सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह भी नज़र आएंगी.

वीडियो: रिलीज़ से पहले ही 350 करोड़ कमाने वाली सलमान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ ने रचा इतिहास!

Advertisement

Advertisement

()