'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर से पहले शाहरुख ने आर्यन को सिखाया लोगों से बात करने का सलीका!
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' रिलीज़ होने से एक दिन पहले 17 सितंबर को शाहरुख ने इसका ग्रैंड प्रीमियर रखा है.

Bads of Bollywood के प्रीमियर से पहले Shahrukh Khan ने Aryan Khan को क्या नसीहतें दी हैं? Aamir Kha और Rajkumar Hirani वाली Dada Saheb Phalke की Biopic क्या शेल्व हो गई है? Narendra Modi की बायोपिक में लीड एक्टर कौन है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
# शाहरुख ने आर्यन को सिखाया लोगों से बात करने का सलीका
आर्यन खान की वेब सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर को रिलीज़ हो रही है. 17 की शाम शाहरुख खान शो का ग्रैंड प्रीमियर होस्ट किया. धर्मेंद, अमिताभ बच्चन, सलमान खान सहित बॉलीवुड के सभी दिग्गज यहां मौजूद रहे. मगर इस प्रीमियर से पहले शाहरुख ने आर्यन को बर्ताव करने से जुड़ी कई नसीहतें दीं. उन्हें बताया कि इन दिग्ग्जों से आर्यन को बात कैसे करनी है. इस बारे में बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा,
"शाहरुख पिछले तीन-चार दिन से आर्यन को समझा रहे हैं कि इन हस्तियों से उन्हें कैसे मिलना है. कैसे बात करनी है. शाहरुख ने आर्यन से कहा कि आज तुम्हें उतना मुस्कराना है, जितना तुम अपनी अब तक की जिंदगी में नहीं मुस्कराए."
# ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर-एक्टर रॉबर्ट रेडफोर्ड का निधन
आज के शो की शुरुआत एक दुखद ख़बर से. हॉलीवुड एक्टर और ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफोर्ड का निधन हो गया है. उन्हें कई बेहतरीन फिल्मों के लिए याद किया जाता रहेगा. 'बुच कैसिडी एंड द सनडांस किड', 'ऑल द प्रेसीडेंट्स मेन' और 'द स्टिंग' उनकी ऐसी ही फिल्मों में शामिल हैं. 1980 में उन्होंने 'ऑर्डिनरी पीपल' बनाई. इसके लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया.
# सुपरहीरो फिल्म के बाद आमिर-राजू की फिल्म भी बंद?
आमिर खान अपने लेटेस्ट इंटरव्यूज़ में बता चुके हैं कि वो दादा साहेब फाल्के की बायोपिक में काम करने वाले हैं. पिछले कुछ महीनों से राजकुमार हीरानी और अभिजात जोशी इसकी स्क्रिप्ट लिख रहे थे. ख़बर है कि आमिर को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. इस बारे में बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा,
"आमिर ने स्क्रिप्ट सुनी, और उन्हें लगा इसमें वो एलिमेंट्स नहीं हैं जो अमूमन राजकुमार हीरानी की फिल्मों में होते हैं. उन्हें फिल्म में हिस्ट्री और लाफ्टर के मिक्स की उम्मीद थी. मगर स्क्रिप्ट में कॉमेडी है ही नहीं. अब आमिर ने उन्हें स्क्रिप्ट दोबारा लिखकर लाने को कहा है. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होनी थी, जो अब नहीं हो सकेगी. आमिर दूसरी फिल्मों की स्क्रिप्टस पर गौर करने लगे हैं."
# नरेंद्र मोदी की बायोपिक में उन्नी मुकुंदन होंगे लीड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक बनने जा रही है. मेकर्स ने आज उनके जन्मदिन पर ये घोषणा की. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का टाइटल है 'मां वंदे'. खून-ख़राबे के लिए विवादों में रही मलयालम फिल्म 'मार्को' के लीड एक्टर उन्नी मुकुंदन फिल्म में पीएम मोदी का रोल निभाएंगे. इसमें उनकी पीएम बनने तक की यात्रा और उनकी मां से उनके रिश्ते को दिखाया जाएगा. 'बाहुबली' के सिनेमेटोग्राफर KK सेंथिल कुमार इस फिल्म के DOP होंगे. KGF और 'सलार' वाले रवि बसरूर इसका म्यूजिक देंगे. इस फिल्म को क्रांति कुमार CH डायरेक्ट करेंगे.
# अनुराग की 'निशानची' पर चली सेंसर की कैंची
अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' में सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव कराए हैं. हालांकि इस बार उनकी फिल्म का कोई भी विजुअल नहीं हटा है, मगर 12 अपशब्द हटवाए गए हैं. बॉलीवुड हंगामा की ख़बर के अनुसार एक गाली छह जगह इस्तेमाल हुई थी. उसे हटावाया है. छह सीन्स जहां अभद्र शब्द थे, उन्हें भी हटवाया गया है. इन सब बदलावों के बाद बोर्ड ने U/A 16 प्लस सर्टिफिकेट दिया है. ये 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 'दी मॉर्निंग शो' का पांचवां सीज़न भी आएगा
एप्पल टीवी प्लस के 'दी मॉर्निंग शो 4 के प्रीमियर पर मेकर्स ने इसके पांचवें सीज़न का अनाउंसमेंट भी कर दिया. डायरेक्टर मिमी लेडर ने कहा कि वो जल्द ही पांचवें सीज़न की शूटिंग शुरू करेंगे. जेनिफर एनिस्टन और रीज़ विदरस्पून सहित पूरी ओरिजनल कास्ट पांचवें सीज़न में भी नज़र आएगी. सीज़न 4 आज 17 सितंबर को एप्पल टीवी प्लस पर रिलीज़ हो चुका है.
वीडियो: बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीव्यू पर क्या बोली इंटरनेट की ऑडियंस