The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Badass Ravikumar is Himesh Reshammiya's conviction, shares co actor Kirti Kulhari

Badass Ravikumar जैसी फिल्म मैंने आज तक नहीं की - कीर्ति कुल्हरी

Himesh Reshammiya की बहुप्रतीक्षित फिल्म Badass Ravikumar रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में हिमेश की को-एक्टर Kirti Kulhari ने बताया कि उनकी कास्टिंग कैसे हुई थी.

Advertisement
badass ravikumar, himesh reshamiya, kirti kulhari
Badass Ravikumar की कहानी अस्सी के दशक में सेट है.
pic
यमन
4 फ़रवरी 2025 (Updated: 4 फ़रवरी 2025, 05:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Himesh Reshammiya की फिल्म Badass Ravikumar 07 फरवरी को रिलीज़ हो रही है. फिल्म की कास्ट में Sanjay Mishra, Johnny Lever और Kirti Kulhari जैसे बड़े एक्टर्स का नाम है. हाल ही में कीर्ति कुल्हरी ने फिल्म पर बात भी की. TV9 डिजिटल के एक इंटरव्यू में कीर्ति से पूछा गया कि क्या आप लोग अवेयर थे कि इस तरह की फिल्म बनाने जा रहे हैं. कीर्ति ने जवाब दिया, 

हम लोग पूरी तरह से अवेयर थे. ऐसा नहीं था कि हमें कोई किडनैप कर के सेट पर  ले गया हो (हंसते हुए). मैंने पहले ऐसा कभी कुछ नहीं किया है. मुझमे 10 गुना अवेयरनेस थी कि मैं क्या कर रही हूं और इसके परिणाम क्या होंगे. जब इस फिल्म के लिए मुझे हिमेश से कॉल आया तो मैं खुद हैरान थी, कि दुनिया मुझे सीरियस फिल्मों के लिए जानती है और हिमेश मुझे Badass Ravikumar के लिए बुला रहे हैं. मैंने उनसे पूछा कि आपने मेरे बारे में कैसे सोचा. उन्होंने कहा कि आप अच्छी एक्टर हैं और मुझे अच्छे एक्टर की ज़रूरत है, और मुझे आपके छोटे बाल वाला लुक पसंद है. 

हिमेश ने जब मुझे पहली बार नैरेशन दिया तब ऐसा नहीं था कि वो कुछ और सुना रहे हैं, और कुछ और बनने वाला है. उसको पूरी क्लैरिटी थी कि मैं ये बनाने जा रहा हूं. अब लोग कैसे रिएक्ट करेंगे, मुझपर हंसेंगे या नहीं. पर मैं ऐसी ही फिल्म बनाने जा रहा हूं. मुझे वो ईमानदारी और क्लैरिटी बहुत पसंद है. कि मुझे ये बनाना आता है और ये मैं अपने पूरे कंविक्शन से बनाऊंगा. 

Badass Ravikumar को सेंसर बोर्ड ने भी पास कर दिया है. हालांकि बोर्ड ने फिल्म में कई बदलाव करवाने के बाद इसे सर्टिफिकेट दिया है. बोर्ड ने फिल्म में एल्कोहल ब्रांड का नाम और जहां-जहां मिडिल फिंगर दिखाई गई है उसे ब्लर करने को कहा. फिल्म से महिलाओं के बिकिनी पहने हुए क्लोज़ अप सीन्स को हटवाया गया है. इसके अलावा फिल्म का एक वायलेंट सीन भी हटवाया गया है जहां रविकुमार धारदार हथियार से एक आदमी को बीच से काट देता है. इस सीन की झलक ट्रेलर में भी दी गई थी. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है. सेंसर सर्टिफिकेट के मुताबिक फिल्म का रनटाइम 141 मिनट का है. यानी ये दो घंटे 21 मिनट लंबी फिल्म होने वाली है.

बॉलीवुड हंगामा की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक वीकेंड कलेक्शन को तेज़ करने के लिए मेकर्स ने टिकट की कीमत को 150 रुपये रखा है. 07 से 09 फरवरी तक इसी कीमत पर फिल्म की टिकट बिकेंगी. बता दें कि Badass Ravikumar के साथ जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ भी सिनेमाघरों में उतर रही है.       
 

वीडियो: हिमेश रेशमिया की फिल्म Badass Ravi Kumar का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लोगों को चौकाने वाला है!

Advertisement