The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Baby Reindeer series on netflix what is real story fiona harvey allegations

41,071 ईमेल, 350 घंटे के वॉइसमेल...'सीरियल स्टॉकर' लड़की पर बनी सीरीज अब विवादों में क्यों?

Baby Reindeer सीरीज़ पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर आई थी. तब से ये स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी छाई है और खबरों में भी.

Advertisement
Baby Reindeer real story
'बेबी रेनडियर' में कई ऐसे सीन हैं जिसे देखकर दर्शक असहज महसूस कर सकते हैं. फोटो-ट्रेलर/IMDb
pic
श्वेता सिंह
27 मई 2024 (Updated: 28 मई 2024, 03:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेटफ्लिक्स पर बिंज वॉचिंग की आदत कई बार कुछ ऐसे कंटेंट्स दिखा जाती है, जो देखने के बाद काफी दिन तक आपको डिस्टर्ब करते हैं. कई ऐसे कंटेंट भी होते हैं जो 'चिल' कैटेगरी में तो नहीं है पर उसे देखना इसलिए जरूरी होता है ताकि उसके सब्जेक्ट पर लोगों का ध्यान जाए. उस पर बात हो सके. ऐसी एक सीरीज है 'बेबी रेनडियर'. नेटफ्लिक्स पर बीते 11 अप्रैल को रिलीज हुई थी. नेटफ्लिक्स पर मौजूद परिचय के मुताबिक ये सीरीज ऑफ बीट है, साइकोलॉजिकल और डार्क है. जरूरी बात ये है कि सीरीज 'स्टॉकिंग' और 'ऑब्सेशन' जैसे मुद्दों पर बात करती है. किसी इंसान की जिंदगी किस हद तक एक स्टॉकर से प्रभावित हो सकती है, इस सीरीज में उस पहलू पर बात है, जो कि एक सच्ची घटना पर आधारित है. हालांकि, इसको लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है. उसके बारे में भी बात करेंगे पहले सीरीज और उस घटना के बारे में जान लीजिए जिसपर ये आधारित है.

Baby Reindeer सीरीज में क्या है?

डॉनी और मार्था इस कहानी के मुख्य किरदार हैं. लेकिन डॉनी से कई और किरदार और उनकी कहानियां भी जुड़ीं हैं. डॉनी का किरदार रिचर्ड गैड ने निभाया है. सीरीज के मेकर भी रिचर्ड हैं और ये कहानी उन्हीं के जिंदगी पर आधारित है.  यानी एक इंसान के साथ सारी चीजें हुई, उन्होंने इसे जिया, उसपर एक कहानी लिखी और उसे फिर से जिया इसके बाद उसी कहानी पर एक्टिंग भी की और उसे तीसरी बार जिया. जेसिका गुनिंग ने मार्था का किरदार निभाया है, जो कि एक 'सीरियल स्टॉकर' है. इनके अलावा नवा माउ और टॉम गुडमैन-हिल भी इस सीरीज में हैं. वेरोनिका टोफिल्स्का और जोसेफिन बोर्नबुश इसके डायरेक्टर और Matthew Mulot इसके प्रोड्यूसर हैं. कहानी कुल 7 एपिसोड में है. 

कहानी की शुरुआत में दिखाया जाता है कि एक स्ट्रगलिंग स्कॉटिश कॉमेडियन और बारटेंडर डॉनी, मार्था को उदास देखकर उसकी मदद करने की कोशिश करता है. पैसे न होने के कारण उसे फ्री में चाय पिलाता है. बस उसकी यही अच्छाई उसे बहुत भारी पड़ती है क्योंकि थोड़ी बहुत बातचीत और परिचय के बाद मार्था को उससे ऑब्सेशन हो जाता है. अगले कई सालों तक वो उसका पीछा करती है. हर दिन 100 से ज्यादा ई-मेल भेजना, कई घंटे लंबे वॉइस मेल, डॉनी के वर्क प्लेस, घर, हर जगह किसी भी वक्त पहुंच जाना. ऑनलाइन प्रोफाइल स्टॉक करके दूसरी लड़कियों को बुरा-भला मेसेज करना, ये सब मार्था का रुटीन बन गया. दूसरी तरफ डॉनी को मार्था से हमदर्दी थी, इसलिए शुरुआत में उसने मार्था की हर हरकत को नज़रअंदाज किया, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उसके सामने सच्चाई खुली. मार्था के 'सीरियल स्टॉकर' होने का, जो पहले भी इसी तरह के जुर्म में दोषी पाई गई और सजा भी भुगत चुकी है. इसके बाद जो घटनाक्रम होता है, उसे देखकर कोई भी डर जाए. इन्हीं सब में डॉनी को अपना एक पुराना ट्रॉमा याद आता है. आगे क्या होता है ये बताएं तो Spoiler देने बराबर बात होगी.

मार्था और डॉनी एक बार में मिले, उसके बाद जो हुआ वो डॉनी ने नहीं सोचा होगा.


इस कहानी में जो सबसे अहम बात है वो सेक्शुअल एब्यूज को लेकर लोगों की समझ और जागरुकता अब भी बहुत कम है. बात जब किसी पीड़ित पुरुष की हो तो उसे तो पहले-पहल मजाक का पात्र ही माना जाता है. जैसे इस सीरीज में भी जब डॉनी अपने साथियों को मार्था की हकीकत बताता है तो लोग उसका ही मजाक बनाते हैं. और मदद करने की बजाय कूल बनने के चक्कर में उसकी मुसीबत को और बढ़ा देते हैं. कई पुरुष इसी डर से अपने साथ हुई ऐसी कई घटनाओं के साथ आम जिंदगी जीते चले जाते हैं, जैसे कि पहले कुछ हुआ ही नहीं हो. इस कहानी में भी एक ऐसा अहम किरदार है, जिसने सीरीज के एंड के नजदीक अपने साथ हुए ऐसे ही ट्रैजेडी खुलकर बताई और उसके बाद उसका और डॉनी का बॉन्ड और आत्मीय हो गया. 'बेबी रेनडियर' अपने रिलीज के कई हफ्तों बाद तक नेटफ्लिक्स पर टॉप-10 की लिस्ट में बरकरार है. वजह शायद यही है कि कई लोग इस कहानी में खुद का कोई ना कोई हिस्सा जोड़कर देख रहे हैं.

एक बात और गौर करने लायक जो लगी कि सीरीज में भले ही पीड़ित पुरुष को दिखाया गया है लेकिन कहानी पूरी तरह से ब्लैक एंड वाइट नहीं रखी गई है. इसे ग्रे रखा गया है. लोगों को खुद से सही-गलत का फैसला लेने की गुंजाइश छोड़ी गई है. क्योंकि सीरीज में ऐसे कई मौके हैं जहां एक कहानी को देखें तो विलेन समझ आता है, लेकिन अगर आप हर किरदार की जिंदगी को आपस में टकराता हुआ देखेंगे तो चुनाव करना मुश्किल होगा कि असल में क्या सही है और क्या गलत. बिल्कुल असली जिंदगी की उधेड़बुन की तरह, इसमें भी हर इमोशन के कई परत निकल कर सामने आते हैं.

सीरीज देखने के बाद लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं. फेमस अमेरिकन ऑथर स्टीफन किंग ने भी इस पर रिएक्ट किया.

 

स्टीफन ने काफी हॉरर किताबें लिखी हैं, इसलिए उनके इस रिएक्शन पर लोगों ने भी रिएक्ट किया. एक यूजर ने लिखा कि जब आपको भी डर लग रहा है तो ये वाकई डरावना है. 

 

कई अन्य यूजर्स इसे देखने के बाद इमोशनल हो रह हैं. कुछ अपनी-अपनी कहानियां भी शेयर कर रहे हैं. 

असली कहानी क्या है?

ये तो हुई सीरीज की बात अब असली कहानी पर आते हैं. जिसका ड्रामा 7 एपिसोड के साथ खत्म नहीं हुआ है. अब इस सीरीज को लेकर नई कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई है. सिलसिलेवार ढंग से जानते हैं.

एक अधेड़ उम्र की महिला ने कई सालों तक स्कॉटिश कॉमेडियन रिचर्ड गैड का पीछा और उत्पीड़न किया है. यूके के द टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रिचर्ड ने बताया कि साढ़े चार साल में, आरोपी महिला ने रिचर्ड को 41,071 ईमेल, 350 घंटे के वॉइसमेल, 744 ट्वीट, 46 फेसबुक मेसेज, 106 पेज के लेटर्स और कई तरह के अजीब गिफ्ट्स भेजे. जिनमें एक रेनडियर खिलौना, नींद की गोलियां, टोपी और बॉक्सर जैसी चीजें शामिल थीं. आरोपी गैड का उसके घर के बाहर और बार के अलावा कॉमेडी क्लबों तक भी पीछा करती थी. यहां तक कि उसके रिचर्ड के परिवार और करीबियों को भी परेशान किया. इसमें रिचर्ड के माता-पिता और एक ट्रांस महिला भी शामिल थी जिसे उस वक्त रिचर्ड डेट कर रहे थे.

रिचर्ड के मुताबिक, 'पहले तो पब में सभी को लगा कि यह मजाक की बात है कि मेरा कोई प्रशंसक है. फिर उसने मेरे जिंदगी में एक तरह की घुसपैठ शुरू कर दी. मेरा पीछा करना, मेरे कॉमेडी शोज में आना, मेरे घर के बाहर इंतजार करना, हजारों वॉइस मेल और ईमेल भेजना शुरू कर दिया.' रिचर्ड ने 2019 में द गार्जियन को बताया था कि जब वो इन सबसे तंग आकर आखिरकार पुलिस के पास गए तो उन्हें पता चला कि आरोपी महिला ने इससे पहले एक पुलिसवाले को भी परेशान किया है.

लीगल एक्शन की धमकी

सीरीज आने से पहले और रिलीज के बाद भी कई दिनों तक रिचर्ड ने आरोपी महिला की पहचान के बारे में कोई बात नहीं की थी. सीरीज में भी थोड़े बदलाव किए गए थे. लेकिन सीरीज आने के कुछ दिन बाद एक महिला ने दावा किया कि मार्था का किरदार उन्हीं से प्रेरित है. फियोना हार्वे नाम की महिला अब सीरीज के मेकर्स पर कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दे रही हैं. कथित स्टॉकर ने 26 अप्रैल, 2024 को डेली मेल को बताया कि वह गैड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही हैं.

हार्वे का कहना है कि 'असल में रिचर्ड उनसे ऑब्सेस्ड थे.' उन्होंने मीडिया को बताया, 'वो अब मेरा पीछा करने के लिए 'बेबी रेनडियर' शो का इस्तेमाल कर रहे हैं. मैं पीड़ित हूं.' उनका कहना है कि रिचर्ड ने फेम और पैसे के लिए टीवी सीरीज पर एक बुजुर्ग महिला को बदनाम कर रहे हैं. ये भी आरोप लगाया कि उन्हें रिचर्ड गैड के समर्थकों से ऑनलाइन मौत की धमकियां मिलने लगी थीं.

9 मई को जर्नलिस्ट पीयर्स मॉर्गन ने हार्वे के साथ बातचीत भी यूट्यूब पर अपलोड किया. जिसे हफ्ते भर में ही 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा.  इस इंटरव्यू में हार्वे ने कहा कि सीरीज में जिस तरह घटनाएं दिखाई गई हैं. वो वो 'असत्य' और 'अपमानजनक' थीं.

उन्होंने शो और निर्माता के बारे में कहा, "मैं आमतौर पर यही सोचती हूं कि उन्हें हद दर्जे की मानसिक समस्याएं हैं... ये सीरीज काल्पनिक है. हम सिर्फ दो या तीन बार मिले हैं.

डेडलाइन के अनुसार, फियोना ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि वह नेटफ्लिक्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रही हैं. उनके स्टेटमेंट में लिखा है, ‘बेबी रेनडियर की सटीकता को लेकर या मुझ पर लगे गंभीर आरोप पर किसी भी टिप्पणी के लिए मुझसे कभी किसी ने संपर्क नहीं किया गया.’

हार्वे के इन दावों के बीच एक और जानकारी सामने आई है.  द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फियोना हार्वे ने 2020 में जनवरी से अगस्त के बीच यूके लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर को कम से कम 276 मेल भेजे थे. इन ईमेल के भी अंत में  'Sent from my iPhone' साइन था. उसी तरह का साइन जो 'बेबी रेनडियर' सीरीज में मार्था के हर मेल के अंत में होता है. खास बात ये है कि मार्था के मेल्स में कई बार इसकी स्पेलिंग अलग भी होती थी. 

वीडियो: एलन मस्क X यूजर्स के लिए नया जुगाड़ ला रहे हैं, नेटफ्लिक्स-प्राइम का धंधा बंद हो सकता है

Advertisement