The Lallantop
Advertisement

वरुण और एटली की 'बेबी जॉन' का ट्रेलर आया, पूरा मजमा सलमान लूट ले गए!

Varun Dhawan पहले ही कंफर्म कर चुके हैं कि Baby John में Salman Khan का तगड़ा एक्शन सीक्वेंस होने वाला है.

Advertisement
baby john trailer, atlee, varun dhawan, salman khan
वरुण और एटली की 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी.
pic
मेघना
9 दिसंबर 2024 (Updated: 9 दिसंबर 2024, 06:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूरे गाजे-बाजे के साथ Varun Dhawan और Atlee की फिल्म Baby John का ट्रेलर आ गया है. ये फिल्म जब से अनाउंस हुई थी तभी से चर्चा में बनी हुई है. इसकी दो वजहें थी. पहली एटली. Shah Rukh Khan की Jawan के बाद ये एटली का दूसरा प्रोजेक्ट है. एटली फिल्म के प्रोड्यूसर और प्रेज़ेटर हैं. दूसरी वजह हैं Salman Khan. लंबे समय से मीडिया में खबरें चल रही थीं कि फिल्म में सलमान और वरुण का एक मासी एक्शन सीक्वेंस होने वाला है. खुद वरुण भी ये कंफर्म कर चुके हैं. उनसे एक फैन ने X पर पूछा कि सलमान का कैमियो कितने मिनट का होगा. वरुण ने जवाब में कहा कि मिनट नहीं, इम्पैक्ट बहुत बड़ा होने वाला है.

सलमान को ट्रेलर में भी जगह दी गई है. उनकी एंट्री सबसे हाई पॉइंट्स में से एक है. मेकर्स ने ये नहीं बताया कि उनका किरदार क्या होगा. बस वो एक सीन में वरुण के साथ मिलकर लड़ते हुए दिखते हैं. बाकी ये ट्रेलर वरुण के किरदार से खुलता है. कोई शख्स कहता है कि वो अच्छे लोगों के लिए भगवान है और बुरे लोगों के लिए हैवान. उसके बाद अगले तीन मिनट में मेकर्स ने पूरी फिल्म को पैक करने की कोशिश की है. फिल्म के एक्शन की फील डालने की कोशिश हुई. साथ ही ये भी बताना चाह रहे हैं कि ये पूरी तरह से एक्शन फिल्म नहीं होगी. कॉमेडी को भी स्पेस मिला है. सब कुछ डालने का नुकसान बस ये हुआ कि एक सही फ्लो नहीं बन पाया. ऐसा लगता है कि बस एक के बाद एक चीज़ें होती चली जा रही हैं. 

बहरहाल ऐसा नहीं है कि ‘बेबी जॉन’ के ट्रेलर के पास अपने कर्रे मोमेंट्स नहीं. फिल्म के एक्शन सीक्वेंसेज़ में जिस तरह से वरुण को पोज़िशन किया है, वो देखने लायक होगा. उनके सामने विलन बने हैं जैकी श्रॉफ. जैकी के लुक पर मेकर्स ने मेहनत की है. उन्हें जिस तरह पेश किया है, वो भी जिज्ञासा बढ़ाता है. हाल ही में ‘बागी 4’ से संजय दत्त का पोस्टर आया है. वहां वो अपनी दुल्हन को गोदी में लिटाकर चिल्ला रहे हैं, उनका शरीर और कपड़े खून से लथपथ हैं. बताया गया कि वो फिल्म के विलन होंगे. इस पोस्टर के बाद जनता को ‘एनिमल’ याद आने लगी, कि एक फिल्म पॉपुलर हुई तो सब उसे भुनाने में जुट गए. ‘बेबी जॉन’ में जैकी को देखकर ऐसा नहीं लगता कि मेकर्स किसी पॉपुलर रेफ्रेंस को उठाकर आगे बढ़ गए हों. 

वरुण और जैकी के अलावा तीसरी सबसे बड़ी हाइलाइट है तमन का म्यूज़िक. फिल्म के टीज़र में बेबी जॉन की थीम टीज़ की गई थी, मेकर्स ने ट्रेलर में भी उसे जगह दी है. लेकिन सिर्फ इतनी कि कैची भी लगे और उत्सुकता भी बनी रहे. बीते कुछ सालों से बड़े स्केल की एक्शन फिल्मों का ट्रेंड अपने चरम पर है. लगातार ऐसी फिल्में बनती जा रही हैं. 'बेबी जॉन' भी उसी ट्रेंड की सवारी करना चाहती है. बस ऐसा करने की कोशिश में ये क्रिंज नहीं बन जा रही. बता दें कि 'बेबी जॉन' 25 दिसम्बर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में वरुण धवन, जैकी श्रॉफ और सलमान खान के साथ वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और राजपाल यादव भी नज़र आएंगे. ये कीर्ति की पहली हिंदी फिल्म होगी.                               
 

वीडियो: बेबी जॉन का टीज़र देख दंग रह जाएंगे, वरुण धवन ने एक्शन हीरो की हसरत पूरी कर ली है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement