The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ashneer Grover takes a dig at Salman Khan over Bigg Boss, says it should be about contestants

अशनीर ग्रोवर ने फिर से सलमान पर ताना मारा, बोले - "आप हाइजैक कर रहे हो..."

अशनीर पहले भी सलमान को लेकर मीडिया में बहुत कुछ बोल चुके हैं.

Advertisement
ashneer grover, salman khan, bigg boss
सलमान ने अशनीर को 'बिग बॉस' पर भी बुलाया था.
pic
यमन
13 सितंबर 2025 (Published: 07:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ashneer Grover ने मीडिया में कई बार Salman Khan पर बात की. कई बार उन्होंने सीधा नाम लिया, तो कई बार बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा. अब अशनीर ने फिर से एक बयान दिया है जिसे सलमान से जोड़कर देखा जा रहा है. बेसिकली अशनीर ने सलमान और ‘बिग बॉस’ पर ताना मारा है. बता दें कि अशनीर खुद भी फिलहाल Rise and Fall नाम का रियलिटी शो होस्ट कर रहे हैं, जिसकी थीम ‘बिग बॉस’ से मिलती-जुलती है. अशनीर ने न्यूज़18 को दिए इंटरव्यू में कहा,

रियलिटी शोज़, कन्टेस्टेंट्स के बारे में होने चाहिए. सौभाग्यवश या दुर्भाग्यवश, इंडिया में एक बहुत बड़ा शो जिसमें एक बड़े सुपरस्टार आते हैं. इसलिए वो शो कन्टेस्टेंट्स की बजाय उनके बारे में बन गया है. लेकिन सच ये है कि उसके लिए घंटों मेहनत कौन कर रहा है? भाई आप तो एक वीकेंड पर आ रहे हो. जो 24 घंटे लगे हुए हैं, वो तो कन्टेस्टेंट्स लगे हुए हैं.

उन्होंने आगे जोड़ा,

पावर के बैलेंस का फिर से कन्टेस्टेंट्स और उनके कंटेंट के पास जाने की ज़रूरत है. न कि इसे कोई हाइजैक कर जो सिर्फ एक वीकेंड पर आता है.

बता दें कि अशनीर और सलमान के बीच का पंगा कुछ साल पहले शुरू हुआ था. तब अशनीर ने एक पॉडकास्ट में कहा था,

मैं सलमान खान से मिला. तीन घंटा बैठा उसके साथ. उसके मैनेजर ने बोला कि फोटो नहीं खिंचवानी है. मैंने बोला नहीं खिंचवाऊंगा फोटो, भाड़ में जा तू. मगर सलमान बंदा बहुत स्मार्ट है. उसको बिज़नेस की समझ है.

एक और वीडियो में अशनीर ने कहा,

मैं छोटी कंपनी था. मुझे लगा कि मैं सलमान को ब्रैंड एम्बेसडर लूंगा. तो मैंने सलमान की टीम को अप्रोच किया. उन्होंने कहा 7.5 करोड़ रुपये लगेंगे. तो मैं कैलकुलेशन कर रहा था कि 100 करोड़ हैं. एक दो करोड़ की ऐड बनेगी. फिर उसे चलाने में भी खर्च लगेंगे. मैंने सलमान खान को बोला कुछ कम कर दे भाई. तो वो 4.5 करोड़ में मान गया. एक टाइम पर तो उसका मैनेजर बोलने लग गया कि सर मछली खरीदने आए हो क्या.

ये वीडियो भयंकर वायरल हुआ. इसके कुछ समय बाद अशनीर ‘बिग बॉस’ के स्टेज पर दिखे. फिर सलमान ने उन्हें आड़े हाथों लिया. सलमान उनसे कहते हैं,

अशनीर मैंने आपको मेरे बारे में कहते हुए सुना है कि इसको इतने में साइन कर लिया, उतने में साइन कर लिया. सारे फिगर्स भी आपने गलत दे दिए. ये दोगलापन क्या है.

इसके जवाब में अशनीर ने कहा,

हो सकता है सर उस पॉडकास्ट में मेरी ये बात सही तरह से बाहर ना आई हो. इसलिए ऐसा लगा हो आपको.

सलमान आगे अशनीर को कहते हैं कि उनके अभी वाले ऐटिट्यूड और पॉडकास्ट वाले रवैये में बहुत अंतर है. उस पूरे सेगमेंट के दौरान अशनीर नर्वस नज़र आ रहे थे. वो बात अलग है कि उन्होंने इसे माना नहीं. उनका यही कहना था कि सलमान अच्छे होस्ट हैं और उन्हें पता है कि क्या चलता है. बाकी बता दें कि अशनीर के हालिया बयान पर सलमान या ‘बिग बॉस’ की टीम से किसी जा कोई जवाब नहीं आया है.

वीडियो: "सलमान खान गुंडा और गंदा इंसान है"- दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप का बड़ा आरोप

Advertisement