The Lallantop
Advertisement

CID वालों ने ACP प्रद्युमन की मौत वाला सीन चोरी करके बनाया?

CID में Shivaji Satam के फेमस किरदार ACP Pradyuman की मौत दिखाई दी गई है.

Advertisement
cid acp pradyuman
CID में ACP प्रद्युमन की डेथ हो गई है. अब इसमें नए ACP की एंट्री होगी.
pic
मेघना
10 अप्रैल 2025 (Published: 04:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोनी टीवी के फेमस शो CID के दूसरे सीज़न को नेटफ्लिक्स पर भी प्रीमियर किया जा रहा है. इस शो के सबसे चर्चित चेहरे Shivaji Satam शो को छोड़ चुके हैं. जिसके लिए उनकी मौत वाला एपिसोड भी टेलीकास्ट कर दिया गया है. लेकिन इसी एपिसोड को लेकर CID मेकर्स पर चोरी का आरोप लगा है. आर्टिस्ट ने आरोप लगाया है कि मेकर्स ने प्रद्युमन की मौत के एपिसोड में उनके यू-ट्यूब वीडियो का इस्तेमाल किया है.

CID के लेटेस्ट एपिसोड में टीम को मास्टरमाइंड बारबोसा से लड़ते हुए दिखाया गया है. जिसका किरदार तिग्मांशु धुलिया ने निभाया है. 'द आप्टरमैथ' नाम के इस एपिसोड  की शुरुआत प्रद्युमन के मौत से ही होती है. सीन्स में Jared Leto के Joker की भी कुछ कुछ झलक दिखती है. अब मुंबई के ग्रैफिटी आर्टिस्ट MOOZ का कहना है कि CID वालों ने उनके आर्टपीस को चुराया है.

ग्रैफिटी बेसिकल वॉल आर्ट होती है. जब कोई आर्टिस्ट किसी सार्वजनिक दीवार पर पेंट से कुछ बनाता है या कुछ लिखता है तो उसे ग्रैफिटी आर्ट कहते हैं. मून्ज़ ने अपने इंस्टा पर CID की क्लिप शेयर की थी. जिसमें आरोप लगाया था कि प्रद्युमन की मौत वाले एपिसोड में उनके द्वारा बनाए गए वीडियो को चुरा कर इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने पूरा वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. मगर बाद में इसे डिलीट कर दिया.

मून्ज़ ने शो और अपनी आर्ट का वीडियो शेयर करके लिखा था,

''शुरू से मैं एक्साइटेड था क्योंकि हम सभी बचपन से CID देखते आए हैं और इसमें आपके काम का दिखना अच्छी बात है. मगर यर मेरी ही बात नहीं हैं. ज़ेक, एलमार्ट और कई लोगों के आर्ट को इसमें दिखाए गए हैं. मगर मज़ेदार बात यह है कि सड़क पर जाकर सीन को शूट करने के बजाय, आपने इसे यू-ट्यूब से चुराना चुना. ये मुझे मज़ेदार लगा.''

मून्ज ने इसी पोस्ट में लिखा,

''ये बारबोसा ने सारा क्रेडिट चुरा लिया. सुबह उठते ही यह सीन देखने को मिला. CID ने अपने हालिया एपिसोड में हमारा काम दिखाया. जहां ये सारा आर्ट और सीन्स उन्होंने यू-ट्यूब से वीडियो ही ले लिए गए. ये काफी मज़ेदार है.''

हालांकि बाद में उन्होंने अपना ये पोस्ट डिलीट कर दिया. CID के मेकर्स की तरफ से इसपर फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है. जब शिवाजी साटम से पूछा गया कि क्या उनका किरदार दोबारा शो पर लौटेगा तो उन्होंने कहा इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं. फिलहाल वो अपनी छुट्टियों का मज़ा ले रहे हैं. 

वैसे अब CID में ACP का रोल  Parth Samthaan निभाने वाले हैं. जिसे लेकर कई तरह के विवाद भी चल रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि मेकर्स को अभिजीत या दया के किरदार का ही प्रमोशन कर देना चाहिए. जब पार्थ से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले इस रोल के लिए उन्होंने मना कर दिया था. मगर बाद में उन्हें समझ आया कि ये काफी चैलेंजिंग रोल है. इसलिए इस रोल को उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया.   
 

वीडियो: सोशल लिस्ट : CID Returns में ACP प्रद्युमन की कैसी मौत दिखाई कि दर्शक, एक्टर सब हो गए कन्फ्यूज़

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement