"अरिजीत सिंह ने एक-एक करोड़ के गाने ठुकराकर इंडस्ट्री में लोगों को नाराज कर दिया"
अमाल के मुताबिक, पिछले 4-5 सालों में कुछ एक्टर्स और म्यूजिक लेबल्स ने अरिजीत रिप्लेस करने की कोशिश की. मगर असफल रहे.

म्यूज़िक कम्पोजर Amaal Malik और Arijit Singh ने कई गानों पर साथ काम किया है. वो अरिजीत को भारत का नंबर वन सिंगर मानते हैं. हाल ही में अरिजीत के बारे में बात करते हुए अमाल ने बड़ा खुलासा किया. उनके मुताबिक, अरिजीत सिंह 1 करोड़ के गाने को भी ठुकरा देते हैं. और उनकी इसी बात ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत से लोगों को नाराज़ कर दिया है. कई लोगों ने तो उन्हें फिल्मों से बाहर निकालने की भी कोशिश की है.
मिर्ची प्लस से हुई बातचीत में अमाल ने अरिजीत पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में बहुत से लोगों ने कोशिश की कि अरिजीत को गाना न मिले. बावजूद इसके उनकी पॉपुलैरिटी पर कोई असर नहीं पड़ा. अमाल के मुताबिक,
"जिसके साथ भगवान होता है. जिसके पास अपने परिवार का आशीर्वाद और उसके अच्छे कर्म होते हैं, उसे आप रोक नहीं सकते. मुझे नहीं पता कि अरिजीत किस चीज के बने हैं. पर इस इंडस्ट्री में भगवान के सबसे करीब वही हैं."
अमाल ने आगे कहा,
"वो यहां कोई पॉइंट प्रूव करने नहीं आए हैं. हम दोनों में एक बात कॉमन है. वो ये कि हम पैसों से खरीदे नहीं जा सकते. अगर आप उन्हें 1 करोड़ रुपये देकर कहें कि ये गाना गा दो, तो वो पैसे लौटा देंगे और कहेंगे- ‘कोई अच्छा गाना लेकर आओ’. कई म्यूज़िक कंपोजर इस बात से नाराज हो जाते हैं कि उन्होंने अपना बेस्ट गाना दिया, फिर भी अरिजीत उसे गाने को तैयार नहीं. शायद उन्होंने उस तरह के गाने बहुत बार गाए हैं और अब बोर हो चुके हैं. वो कहते हैं- ‘मैं खुद को थकाना नहीं चाहता. मुझे कुछ साबित नहीं करना है’."
अमाल के मुताबिक, पिछले 4-5 सालों में कुछ एक्टर्स और म्यूजिक लेबल्स ने उन्हें रिप्लेस करने की कोशिश की है. उनकी जगह दूसरे सिंगर्स को प्रमोट किया गया. मगर अरिजीत की सक्सेस को दबाया नहीं जा सकता. उन्होंने पिछले 10 सालों में अलग-अलग भाषाओं के 800 से अधिक गाने गाए हैं. स्पॉटिफाई पर वो टेलर स्विफ्ट और एड शीरन को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले आर्टिस्ट हैं. इस म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उनके 15 करोड़ 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
वीडियो: फैन पर गुस्साए अरिजीत सिंह, बोले सेल्फी के लिए पीछे भाग रहा था, ऐसे नहीं जाने दूंगा