क्या आमिर खान 'अंदाज़ अपना-अपना 2' में सलमान और शाहरुख के साथ दिखाई देंगे?
कुछ दिन पहले सलमान खान ने खुलासा किया था कि वो आमिर और शाहरुख साथ में एक ट्रिप भी प्लान कर रहे हैं.

पिछले दिनों Aamir Khan ने कहा था कि वो Shah Rukh Khan, Salman Khan सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. इसलिए अपने करियर के अंत तक वो तीनों अगर किसी फिल्म में साथ काम न करें, तो ये दर्शकों के साथ ज्यादती होगी. फैन्स सालों से तीनों खान को एक साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं. अब लगता है कि उनका ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. क्योंकि आमिर ने हिंट दिया है कि वो सलमान और शाहरुख के साथ जल्द ही एक फिल्म में काम कर सकते हैं. लोगों का अनुमान है कि ये फिल्म Andaaz Apna Apna का सीक्वल हो सकती है.
पिंकविला से हुई बातचीत में आमिर ने खान तिकड़ी पर बात की. मगर इससे पहले उन्होंने 'अंदाज़ अपना-अपना' के सीक्वल पर एक ज़रूरी अपडेट दिया. उन्होंने कहा,
"इस वक्त जब हम बात कर रहे हैं, राजकुमार संतोषी एक स्क्रिप्ट का ड्राफ्ट तैयार कर रहे हैं. अगर सब ठीक रहा और बात जमी, तो हमें इसका सीक्वल देखने को मिल सकता है."
इसके बाद वो दोबारा शाहरुख और सलमान के साथ अपने कोलैबोरेशन के मुद्दे पर आ गए. उन्होंने कहा,
"हम तीनों साथ में एक फिल्म करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. बस सही मटीरियल, सही स्क्रिप्ट मिलने भर की देर है. उम्मीद तो है. फिंगर्स क्रॉस्ड."
ये पूछे जाने पर वो तीनों किस जॉनर में काम करना पसंद करेंगे, आमिर ने सवाल दर्शकों की तरफ मोड़ दिया. फैन्स ने उत्साह में उन्हें कॉमेडी ट्राय करने की सलाह दी. इस पर आमिर ने कहा कि लोग उन तीनों को कॉमेडी फिल्म में देखना चाहते हैं. उनका ये कहना भर था कि लोगों ने अनुमान लगा लिया कि ये फिल्म वो 'अंदाज़ अपना-अपना 2' हो सकती हैं. हालांकि इस पर ऑफिशियली तो कोई घोषणा नहीं हुई. अगर ऐसा कुछ होता है, तो ये भारतीय सिनेमा इतिहास का सबसे आइकॉनिक कोलैबोरेशन होगा.
आमिर और सलमान ने 'अंदाज़ अपना-अपना' में साथ काम किया था. शाहरुख 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे. हालांकि इस कैमियो रोल में उन्होंने आमिर के साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया था. जहां तक शाहरुख और सलमान की बात है, उन्होंने 'करण-अर्जुन', 'कुछ-कुछ होता है', ‘ट्यूबलाइट’, 'पठान' और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. हाल ही में खुद सलमान ने भी उनके साथ में फिल्म करने के मुद्दे पर बात की थी. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के ओपनिंग एपिसोड में उन्होंने बताया कि वो तीनों साथ में कब फिल्म करेंगे, इसका अभी कुछ पता नहीं है. मगर वो तीनों साथ में एक ट्रिप ज़रूर प्लान कर रहे हैं. इसके लिए वो कोई ऐसी जगह तलाश रहे हैं, जहां उन तीनों को कोई पहचानता न हो.
वीडियो: शाहरुख और सलमान से कॉम्पीटिशन की बात पर आमिर ने क्या कहा?