The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Anurag Kashyap on Animal row, says people get offended so easily with films

'एनिमल' कंट्रोवर्सी पर अनुराग कश्यप का बयान - "लोग बहुत जल्दी फिल्मों से ऑफंड हो जाते हैं"

अनुराग कश्यप ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर होने वाली बहस में नहीं पड़ते. वो फिल्म देखकर सीधा डायरेक्टर से ही बात कर लेते हैं.

Advertisement
anurag kashyap animal movie
अनुराग ने कहा कि 'कबीर सिंह' की रिलीज़ के वक्त भी ऐसी ही चर्चा हुई थी.
pic
यमन
4 दिसंबर 2023 (Updated: 4 दिसंबर 2023, 06:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sandeep Reddy Vanga की फिल्म Animal के रिव्यूज़ में ध्रुवीकरण देखने को मिल रहा है. या तो किसी को फिल्म बहुत ही पसंद आ रही है या फिर कोई इसकी प्रचंड आलोचना कर रहा है. ये डिबेट सिर्फ आम पब्लिक तक ही सीमित नहीं रही. सेलेब्रिटीज़ के बीच भी मतभेद देखने को मिल रहा है. हाल ही में Anurag Kashyap ने ‘एनिमल’ के इर्द-गिर्द चल रहे पूरे विवाद पर बात की. उन्होंने News18 Showsha को बताया:    

मैंने अभी तक ‘एनिमल’ देखी नहीं. मैं अभी मारुकेश से लौटा हूं. लेकिन मुझे पता है कि फिल्म को लेकर इंटरनेट पर कैसी चर्चा हो रही है. किसी को भी फिल्ममेकर को ये बताने का अधिकार नहीं कि उसे कैसी फिल्में बनानी चाहिए और कैसी नहीं. इस देश के लोग बहुत जल्दी फिल्मों से ऑफंड हो जाते हैं. वो मेरी फिल्मों से भी ऑफंड होते हैं. लेकिन मैं पढे-लिखे लोगों से उम्मीद करता हूं कि वो झट से ऑफंड ना हों. 

अनुराग आगे कहते हैं कि ‘कबीर सिंह’ की रिलीज़ के बाद भी ऐसा ही माहौल बन गया था. उन्होंने इस बारे में कहा,

‘कबीर सिंह’ के वक्त भी ऐसी चर्चा हुई थी. फिल्ममेकर्स को पूरा अधिकार है कि वो कौन सी फिल्म बना रहे हैं और क्या रीप्रेज़ेंट करना चाहते हैं. हम फिल्म की आलोचना कर सकते हैं, उस पर बहस कर सकते हैं, उससे असहमत हो सकते हैं. फिल्में या तो उकसाती हैं या आपको जगाती हैं. मुझे ऐसे फिल्ममेकर्स से कोई समस्या नहीं जो उकसाने वाला सिनेमा बनाते हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि वो ‘कबीर सिंह’ की नैतिकता में नहीं पड़ना चाहते क्योंकि मॉरेलिटी बहुत सब्जेक्टिव होती है. उनका कहना था कि इस देश के करीब 80% मर्द कबीर सिंह जैसे ही हैं. इस वजह से उन्हें उस किरदार से कोई दिक्कत नहीं थी. हालांकि उनका मसला फिल्म के बाकी किरदारों को लेकर था. अनुराग ने बताया कि कबीर के अलावा फिल्म के बाकी किरदारों के पास अपनी एजेंसी या कोई आवाज़ नहीं थी. वो बस मुख्य किरदार के लिए किसी प्रॉप की तरह थे.    

अनुराग ने अपनी बात के अंत में कहा कि उन्होंने अभी ‘एनिमल’ नहीं देखी है. फिल्म देखने के बाद वो संदीप रेड्डी वांगा से इस पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि वो हर बार यही करते हैं. फिल्म देखने के बाद सीधा फिल्ममेकर को फोन मिलाते हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस में पड़ने के बजाय वो सीधा डायरेक्टर से बात करेंगे. अनुराग का यही कहना है कि सही दिशा में डिबेट होनी चाहिए. हमें बेवजह खड़े होकर एक-दूसरे को कैंसल करने की ज़रूरत नहीं. इस पूरी बहस के बीच मनोज बाजपेयी का भी एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. ये इंटरव्यू ‘कबीर सिंह’ की रिलीज़ के बाद रिकॉर्ड किया गया था. बातचीत में उनसे कबीर सिंह की नैतिकता पर सवाल किया गया. मनोज का कहना था कि कबीर सिंह भी इसी समाज का हिस्सा है. अगर आप उससे सहमत नहीं है तो उसे मत देखिए. लेकिन उस पर अपनी नैतिकता का बोझ डालना सही नहीं होगा.          

  बता दें कि तमाम आलोचना के बावजूद ‘एनिमल’ तगड़ी कमाई कर रही है. फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 201 करोड़ रुपए जोड़ लिए. दुनियाभर में होने वाली कमाई 300 करोड़ से ऊपर जा चुकी है. ट्रेड एक्स्पर्ट्स का मानना है कि ‘डंकी’ और ‘सलार’ की रिलीज़ तक ‘एनिमल’ का सफल बॉक्स ऑफिस रन चलता ही रहेगा.             
 

Advertisement