The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Animal dialogue writer Saurabh Gupta shares review bashing Sandeep Reddy Vanga's film

रिव्यू में 'एनिमल' की धुलाई हुई, डायलॉग राइटर ने शेयर कर लिखा - "पढ़कर मज़ा आया"

'एनिमल' के डायलॉग्स की राइट-लेफ्ट एंड सेंटर आलोचना हो रही है. जनता उन्हें प्रॉब्लमैटिक बता रही है. इस बीच 'एनिमल' के डायलॉग राइटर सौरभ गुप्ता ने फिल्म की आलोचना करता एक रिव्यू शेयर किया है.

Advertisement
animal dialogue writer saurabh gupta
01 दिसम्बर को रिलीज़ हुई 'एनिमल' 63 करोड़ रुपए की तगड़ी ओपनिंग के साथ खुली है.
pic
यमन
2 दिसंबर 2023 (Published: 03:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Animal ने Sandeep Reddy Vanga के दिल की तमन्ना पूरी कर दी है. पहला तो फिल्म जमकर पैसे छाप रही है. फिल्म के शो हाउसफुल जा रहे हैं. दूसरा कि वो इस फिल्म से क्रिटिक्स को परेशान करना चाहते हैं. उसमें भी वो पूरी तरह से कामयाब हुए. फिल्म की चहुंओर जमकर आलोचना हो रही है. क्रिटिक्स लिख रहे हैं कि ऐसी फिल्म बनने ही नहीं देनी चाहिए थी. आगे से वांगा की फिल्में नहीं देखेंगे. ऐसी बातें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. इस पूरे हंगामे के बीच फिल्म के डायलॉग राइटर सौरभ गुप्ता ने ‘एनिमल’ का एक रिव्यू शेयर किया जहां फिल्म की कायदे से धुलाई हुई है. उस रिव्यू को Film Companion के राहुल देसाई ने लिखा है. सौरभ ने रिव्यू शेयर करते हुए लिखा,

ये बहुत अच्छे ढंग से लिखा गया रिव्यू है. ये हमारी फिल्म को बैश करता है पर मज़ा आ गया. 

‘एनिमल’ देखते वक्त आपको एहसास होता है कि ‘कबीर सिंह’ की आलोचना से संदीप रेड्डी वांगा आहत थे. उनके मन में गुस्सा था. उसी गुस्से को उन्होंने ‘एनिमल’ में उतार दिया. उन्होंने फिल्म कम्पैनियन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनकी अगली फिल्म (एनिमल) बहुत हिंसक होने वाली है. उसकी ‘कबीर सिंह’ से भी ज़्यादा आलोचना होगी. उस लिहाज़ से वांगा अपने मिशन में कामयाब हो गए. ‘एनिमल’ को लेकर जनता और क्रिटिक्स दो पलड़ों में बंटे हुए हैं. जनता हॉल में सीटियां, तालियां बज रही है. वहीं क्रिटिक्स फिल्म के प्रॉब्लमैटिक मसलों को पॉइंट आउट कर रहे हैं. इसी आलोचना के क्रम में फिल्म के डायलॉग्स को भी लपेटा गया. 

फिल्म में वांगा ने अपने किरदारों को लिटरल जानवरों की तरह दिखाया है. उनकी हरकतों में कोई शर्म की झलक नहीं. वहशी राक्षसों की तरह बर्ताव करते हैं. ज़ाहिर है कि वो ऐसी ही ज़ुबान बोलेंगे. फिल्म के कुछ डायलॉग्स पर तो सेंसर बोर्ड ने भी कैंची चलाई थी. एक जगह रणबीर का कैरेक्टर पीरियड्स पर कहता है कि तुम महीने में चार बाद पैड बदलने के लिए नाटक करती हो. यहां CBFC ने ‘नाटक’ शब्द को म्यूट कर दिया था. हालिया सिनेमा इतिहास में किसी भी फिल्म को लेकर इतना ध्रुवीकरण देखने को नहीं मिला. फिल्म की नेगेटिव पब्लिसिटी उसे फायदा ही पहुंचा रही है. बाकी बता दें कि ‘एनिमल’ के राइटर, एडिटर और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.                          
 

वीडियो: एनिमल पब्लिक रिएक्शन: रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका की कैमिस्ट्री पर लोग क्या बोले

Advertisement