The Lallantop
Advertisement

चोटिल होने के बावजूद शूटिंग करेंगे अमिताभ, लिखा- 'पसलियों और अंगूठे ने विद्रोह छेड़ रखा है, उसका समाधान ढूंढेंगे'

अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने एक फिल्म देख ली है, अब उसी कलाकार जैसा बनना चाहते हैं.

Advertisement
amitabh bachchan,
फिल्म 'पीकू' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन.
font-size
Small
Medium
Large
24 मार्च 2023 (Updated: 24 मार्च 2023, 20:20 IST)
Updated: 24 मार्च 2023 20:20 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Amitabh Bachchan पिछले दिनों Project-K के सेट पर इंजर्ड हो गए थे. उनकी पसलियों में चोटें आई थीं. उसके बाद से उनका इलाज और आराम चल रहा था. शूटिंग बंद थी. मगर अब वो शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित बैठे हैं. उन्होंने लिखा कि उनका शरीर घायल ही है. मगर वो इस पर काम करके ही काबू कर पाएंगे.

अमिताभ ने गुरुवार की रात अपने ब्लॉग में अपने हेल्थ अपडेट्स दिए. उन्होंने लिखा कि शरीर घायल है. उसे ठीक करने की इच्छा और कोशिश से ही ठीक किया जा सकता है. जो कि हो रहा है. वो आगे लिखते हैं-

''वर्क शेड्यूल तैयार हो गया है. काम करने से अच्छा पास टाइम कुछ नहीं है. हां, पसलियों और अंगूठे ने विद्रोह छेड़ रखा है. मगर उसका समाधान ढूंढना पड़ता है. और हम वो ज़रूर ढूंढेंगे. हम नहीं, मैं.''

बच्चन ने बताया कि मशहूर पर्सनैलिटी लोगों के जीवन से प्रेरणा ले रहे हैं. वो लिखते हैं-

''दुनिया के महान लोगों की इंस्पायर करने वाली कहानियां देख रहा हूं. जिन्हें देखने के बाद लगता है कि उन्हें फॉलो करना चाहिए. उनकी नकल करने या खुद को वैसा बनाने की इच्छा होती हैं. ऐसी ही एक कहानी मैंने आज देखी. और उस सेलेब्रिटी ने उस फिल्म में जो किया है, वो मुझ जैसे कमतर इंसान को बहुत प्रभावित करता है. मगर कोशिश की जानी चाहिए. और उसे पूरा करने की उम्मीद बाकी रहनी चाहिए.''

project k, amitabh bachchan,
‘प्रोजेक्ट- के’ से अमिताभ बच्चन का पोस्टर. हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि उनका रोल क्या होने वाला है.

मार्च के पहले हफ्ते में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर ही अपने घायल होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था-

"हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट-के’ की शूटिंग में एक एक्शन सीन शूट करते हुए मुझे चोट लग गई. मेरी पसलियों में चोटें आई हैं. शूटिंग कैंसिल करके घर आ गया हूं. हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में सीटी स्कैन करवाया था. डॉक्टर्स ने मुझे आराम करने की सलाह दी है. सांस लेने और चलने-फिरने में तकलीफ हो रही है. इसे ठीक होने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं. दर्द के लिए भी डॉक्टरों ने कुछ दवाएं दी हैं.

"तो मेरे सारे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स, जिन पर काम होना था, वो फिलहाल के लिए पोस्टपोन या कैंसिल कर दिए गए हैं. तब तक के लिए, जब तक मुझे आराम नहीं हो जाता.''

अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और 'ऊंचाई' में नज़र आए थे. अब उनकी 'प्रोजेक्ट-के' पर काम चल रहा है. नाग अश्विन डायरेक्टेड ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है. इसमें बच्चन के साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी काम कर रही हैं. इसके अलावा वो टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'गणपत' में भी काम कर रहे हैं. वो आर.बाल्की की 'घूमर' का भी हिस्सा हैं. पिछले दिनों रिभू दासगुप्ता के साथ उनकी 'सेक्शन 84' नाम की फिल्म अनाउंस हुई थी.   

वीडियो: अमिताभ बच्चन फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान घायल हुए, पसली में लगी चोट

thumbnail

Advertisement