The Lallantop
Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भूषण कुमार का बड़ा दांव, 'बॉर्डर 2' को बनाएंगे भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म

भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में लौटेगा 'संदेसे आते हैं 2.0' गाना, जिसे लोग कभी भूल नहीं पाएंगे.

Advertisement
Arijit Singh, Border 2, Sonu Nigam, Sandese Aate Hain,
'संदेसे आते हैं' सॉन्ग 'बॉर्डर 2' में भी रहेगा. इस बार सोनू निगम और अरिजीत सिंह साथ मिलकर गाएंगे.
pic
अंकिता जोशी
9 मई 2025 (Updated: 10 मई 2025, 10:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 1997 में आई JP Dutta की Border भारत में सबसे यादगार वॉर फिल्मों में गिनी जाती है. इसका गाना Sandese Aate Hain, फिल्म की आत्मा था. जिसे सुनकर आज भी लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. अब ‘बॉर्डर’ का सीक्वल बन रहा है. टी-सीरीज़ के कर्ता-धर्ता भूषण कुमार Border 2 को भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बनाना चाहते हैं. Operation Sindoor के बाद इस कड़ी उनकी कवायदें और तेज़ हो गई हैं. इस बार भूषण कुमार ने ऐसा दांव खेला है, जो ‘बॉर्डर 2’ को भारतीय सिनेमा इतिहास की पहली 1000 करोड़ी फिल्म बना सकता है. उन्होंने ‘संदेसे आते हैं’ गाने के राइट्स खरीद लिए हैं. वो इसे एक ऐसे गाने के रूप में पेश करना चाहते हैं, तो नई जेनरेशन के लिए वॉर फिल्मों का एंथम होगा.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के बाद भूषण कुमार इस गाने के राइट्स खरीदने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार थे. क्योंकि उन्हें अंदाज़ा है कि भारतीय लोगों के जेहन में इस गाने की क्या अहमियत है. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद तो लोग इससे और भी ज़्यादा भावनात्मक जुड़ाव महसूस करेंगे. इसलिए भूषण कुमार ने ‘संदेसे आते हैं’ के राइट्स 60 लाख रुपए में खरीदे हैं. इसे गवाने के लिए वो भारत के दो टॉप सिंगर्स को साथ लाने वाले हैं. वो सिंगर्स हैं, सोनू निगम और अरिजीत सिंह.  

LIVE Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव की सारी खबरें लाइव पढें

इस गाने को फिल्म की हाइलाइट के तौर पर बनाया जाएगा. इसलिए इसकी शूटिंग भी अलग अंदाज़ में की जाएगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बन रही ‘बॉर्डर 2’ का ये गाना सनी, वरुण और दिलजीत पर फिल्माया जाएगा.

सूत्रों ने बताया कि  ‘संदेसे आते हैं 2.0’ इंडियन आर्मी के लिए ट्रिब्यूट के तौर पर रखा गया है. इसमें फौजियों के संघर्ष को दिखाया जाएगा. सीमा पर अपनी जान की परवाह किए बग़ैर देश की रक्षा के लिए वे क्या-क्या कुर्बानियां देते हैं, ये सब इस इस गाने में दिखाया जाएगा. फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने पिंकविला से कहा-

“संदेसे आते हैं 2.0 पर काम काफी वक्त पहले ही शुरू हो चुका था. इसके कई वर्ज़न बनाए गए. मगर अब जाकर मेकर्स इस गाने का वो वर्ज़न तैयार कर पाए हैं, जो इस आइकॉनिक गाने की विरासत के साथ न्याय करेगा. बॉर्डर में ये गाना सोनू निगम और रूप कुमार राठौर ने गाया था. जबकि सीक्वल में इसे सोनू निगम और अरिजीत सिंह गाएंगे. गाने में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ प्रमुखता से नज़र आएंगे. हालांकि दूसरे फौजी भी इस गाने का हिस्सा होंगे.”

‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग फुल स्पीड में चल रही है. ख़बरें हैं कि अगस्त तक इसकी शूटिंग पूरी हो जाएगी. इसे 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाना है. और सारी तैयारियां उसी हिसाब से चल रही हैं. ताकि फिल्म तय तारीख पर ही रिलीज़ हो. इस फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध पर आधारित होगी.

वीडियो: बॉर्डर 2 पर बात करते हुए सनी देओल ने क्या बता दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement