अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' में आइटम नंबर करेंगी 'एनिमल' वाली तृप्ति डिमरी!
Allu Arjun की Pushpa- The Rise में Samantha के गाने Oo Antava की तरह मेकर्स एक और धाकड़ आइटम नंबर डालना चाहते हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन के साथ Triptii Dimri दिखाई देंगी.

Allu Arjun की Pushpa 2- The Rule का टीज़र और एक गाना आ चुका है. पिछले दिनों फिल्म के दूसरे गाने Sooseki का टीज़र आया, जिसे The Couple Song भी बुलाया जा रहा है. ये गाना 29 मई को रिलीज़ हो रहा है. अब खबर आ रही है कि ‘पुष्पा 2’ के एक गाने में Animal फेम Triptii Dimri नज़र आने वाली हैं. वो फिल्म में एक डांस नंबर में दिखाई दे सकती है. मेकर्स ‘पुष्पा 2’ में भी एक ‘ऊं अंटावा’ गाना चाहते हैं, जो फिल्म को एक्स्ट्रा माइलेज दे सके. रिपोर्ट्स की मानें, तो जल्द ही इस गाने की शूटिंग होनी है.
बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट की मानें तो,
“ ‘पुष्पा 2’ में आइटम नंबर के लिए कई हीरोइनों का नाम चल रहा था. मगर तृप्ति डिमरी को फाइनल किया है. हालांकि मेकर्स इस गाने और फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियां छुपाकर रखना चाहते हैं. तृप्ति के डांस नंबर को मेकर्स जून में शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके लिए वो नया सेट भी बना रहे हैं. दरअसल, ‘पुष्पा’ में समांथा का एक आइटम नंबर था. जो कि बहुत बड़ा हिट हुआ था. इसीलिए मेकर्स ‘पुष्पा 2: द रूल’ में भी आइटम नंबर को उसी तरह का ट्रीटमेंट देना चाहते हैं. तृप्ति को इस समय यूथ स्टार की तरह देखा जा रहा हैं. उन्हें कास्ट करने का एक ये भी एक कारण बताया गया है.”
‘पुष्पा: द राइज़’ में समांथा ने ‘ऊं अंटावा’ नाम का गाना किया था. इस गाने को दर्शकों ने हांथों-हाथ लिया. ‘पुष्पा’ की सफलता में इस गाने का भी बड़ा हाथ बताया जाता है. हालांकि ‘पुष्पा 2’ में तृप्ति की एंट्री को लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
‘पुष्पा 2’ को 500 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के हिंदी थिएट्रिकल राइट्स 200 करोड़ में बिके हैं. जो कि अनिल थडानी ने खरीदे हैं. ये किसी भी तेलुगु भाषी फिल्म के लिए सबसे बड़ी रकम है. इतना सिर्फ एक भाषा वाले वर्ज़न के लिए है. तेलुगु और बाकी भाषाओं को मिलाकर तो नंबर और भी ऊपर चला जाएगा. मुमकिन है कि रिलीज़ से पहले ही ‘पुष्पा 2’ अपना पूरा बजट रिकवर कर लेगी.
‘पुष्पा: द रूल’ में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदन्ना, फहाद फासिल, सुनील और अनासुया अहम रोल्स में हैं. इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. ‘पुष्पा 2- रूल’ 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के एडिटर ने एन वक्त पर छोड़ दी फिल्म, क्या अटक जाएगी रिलीज?