The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • allu arjun pushpa 2 box office collection day 8, film beats baahubali 2 and kgf 2

'पुष्पा 2' की कमाई 'बाहुबली 2' से 139% ज्यादा, 'KGF 2' को तो मीलों पीछे छोड़ दिया

Allu Arjun की Pushap 2 के आठवें दिन के कलेक्शन ने ही बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Advertisement
allu arjun pushpa 2 box office collection
'पुष्पा 2' की कमाई 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
pic
मेघना
13 दिसंबर 2024 (Updated: 14 दिसंबर 2024, 08:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun की Pushpa 2 रिलीज़ के बाद से ही बंपर कमाई कर रही है. इसने बॉक्स ऑफिस की पिछली कई बड़ी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सिर्फ एक हफ्ते में ही ये फिल्म ग्लोबली 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. अब फिल्म की कमाई KGF 2 और 'बाहुबली 2' को भी कुछ मामलों में पछाड़ चुकी है.

'पुष्पा 2' ने पहले दिन सिर्फ इंडिया से 164.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. आठवें दिन बाद भी फिल्म ने सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस से 37.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म का टोटल कलेक्शन 726.25 करोड़ रुपये का हो गया है. इसमें 'पुष्पा 2' के सिर्फ हिंदी वर्जन से 426 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने 'केजीएफ 2' के लाइफ टाइम हिंदी कलेक्शन को मात्र आठ दिनों में ही पीछे छोड़ दिया है. सिर्फ यही नहीं 'बाहुबली 2' के एक हफ्ते के हिंदी कलेक्शन को भी ये फिल्म एक हफ्ते में ही पीछे छोड़ चुकी है. 'पुष्पा 2' के सिर्फ हिंदी वर्जन ने आठ दिनों में 425.6 करोड़ रुपये की कमाई की है. 'केजीएफ 2' के ऑल टाइम हिंदी कलेक्शन की बात करें तो ये 420 करोड़ के आस-पास का रहा है. उधर 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन ने एक हफ्ते में 260 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी.

सिर्फ आठ दिनों की कमाई की बात करें तो 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने आठवें दिन 27.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि 'केजीएफ 2' के हिंदी वर्जन ने आठवें दिन सिर्फ 13.5 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे. उधर 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन ने आठवें दिन 19.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

इन्हें आकड़ों से समझें तों आठ दिनों में

पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन ने - 27.5 करोड़ रुपये 
बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने - 19.75 करोड़ रुपये 
केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने - 13.5 करोड़ रुपये

का कलेक्शन किया था. अब थोड़ा सा गणित लगाया जाए तो 'पुष्पा 2' ने आठवें दिन 'बाहुबली 2' से 139 प्रतिशत ज़्यादा और 'केजीएफ 2' से करीब दो गुना कमाई कर डाली है. जो अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. फिल्म का ये आंकड़ा अभी और भी बढ़ेगा क्योंकि पिक्चर कम से कम चार हफ्ते तो थिएटर्स में रहेगी ही.

ये सारे आंकड़ें फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रहे हैं. ओवरसीज़ मार्केट में भी 'पुष्पा 2' बहुत बढ़िया बिज़नेस कर रही है. फिल्म ने आठ दिनों में वर्ल्ड वाइड 1096.5 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है.

पहले दिन - 283.9 करोड़ रुपये 
दूसरे दिन - 134.6 करोड़ रुपये 
तीसरे दिन - 159.27 करोड़ रुपये 
चौथे दिन - 204.53 करोड़ रुपये 
पांचवे दिन - 101.35 करोड़ रुपये 
छठवें दिन - 80.74 करोड़ रुपये 
सातवें दिन - 69.03 करोड़ रुपये 
आठवें दिन - 54.09 करोड़ रुपये 
टोटल - 1086.54 करोड़ रुपये

कमा लिए हैं. ख़ैर, 'पुष्पा 2' का हमने रिव्यू भी किया है. आप उसे हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. साथ ही 'पुष्पा 2' से जुड़ी बहुत सारी इंट्रस्टिंग स्टोरीज़ भी की है जिसे आप हमारे चैनल पर देख सकते हैं.

वीडियो: 'पुष्पा 2' देखने के दौरान ग्वालियर में फैन ने काटा कान, जानें पूरी कहानी

Advertisement