Ali Zafar. पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर हैं. बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम करचुके हैं. मगर इन दिनों अपने एक पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं. इस पोस्ट में अलीने Shahrukh Khan का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें शाहरुख के विचारों से असहमतिजताई है. बस इसी बात पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. शाहरुख खान का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें शाहरुख बता रहे हैं कि उनके लिएसफलता के क्या मायने हैं. शाहरुख इस वीडियो में कहते हैं कि सफलता तभी मिलती है जबकोई बिना आराम किए कड़ी मेहनत करता है. आराम से और केयरलेस रहकर काम करने वालों कोकभी सफलता नहीं मिलती. कड़ी मेहनत, रातभर जागकर बिना किसी बहाने के काम करके ही आपसफलता को पा सकते हैं. देखें वीडियो.