The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ali Zafar Sings Cover of Saiyaara, Faces Backlash For Copying Kishore Kumar

अली ज़फर ने 'सैयारा' का कवर वर्जन गाया, लोग बोले-"बेइज्जती से बच जाते"

सोशल मीडिया पर 'सैयारा' के किशोर कुमार वाला वर्जन काफी ज्यादा वायरल हुआ था.

Advertisement
aneet padda, ahaan panday, saiyaara, ali zafar,
'सैयारा' अब तक 563 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है.
pic
शुभांजल
29 अगस्त 2025 (Published: 08:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mohit Suri की Saiyaara ने बॉक्स ऑफिस पर गजब बवंडर ला दिया था. इसने ना केवल दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया बल्कि Ahaan Panday और Aneet Padda के रूप में इंडस्ट्री को दो नए सितारे भी दिए. मगर फिल्म की सक्सेस के पीछे सबसे बड़ा हाथ इसके गानों का है. इसके टाइटल सॉन्ग ने तो तमाम प्लेटफॉर्म्स पर खूब ऑडियंस बटोरी. इतनी कि दुनिया भर के कई सिंगर्स ने इसे रीक्रिएट किया. इनमें से एक पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर Ali Zafar भी हैं. हालांकि उनके वर्जन को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.

'सैयारा' का टाइटल सॉन्ग भारत के अलावा ग्लोबल चार्ट्स में भी अपनी जगह बना चुका है. इससे प्रेरित होकर इंटरनेट पर इसके AI वर्जन भी तैयार किए गए. लोगों ने गुजरे जमाने के सिंगर्स, खासकर किशोर कुमार की आवाज में इसे खूब ट्रेंड कराया. कहने की जरूरत नहीं कि लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया. मगर जब अली ज़फर ने अपना वर्जन गाया तो लोग उनकी आलोचना करने लगे.

असल में अली ने 'सैयारा' के उसी AI वर्जन का कवर गाया था, जिसमें किशोर कुमार की आवाज थी. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

"बहुत कम नए गाने हैं जो मुझे सच में छू पाते हैं. लेकिन जब मैंने अपने ऑल टाइम फेवरेट किशोर कुमार की आवाज में इस गाने का AI वर्जन सुना, तो वो दिल को छू गया. इसलिए सोचा इसे अपने अंदाज़ में गा ही दूं. पेश है इस सीजन का मेरा पसंदीदा गाना- 'सैयारा.'"

हालांकि उन्होंने किशोर कुमार के लिए सम्मान जताते हुए ये गाना गाया था, मगर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा,

"ये हमेशा किशोर कुमार की नकल करने की कोशिश करते हैं. यहां भी उन्होंने ऐसा ही किया."

ali zafar
एक यूजर का कमेंट.

दूसरे ने कमेंट किया,

"अच्छा गा रहा है लेकिन फिर भी मत गा. हर गाना हर गले के लिए नहीं होता."

ali zafar
एक यूजर का कमेंट.

तीसरे ने लिखा,

"इससे अच्छा वो AI का इस्तेमाल कर खुद को शर्मिंदगी से बचा सकते थे."

ali zafar
एक यूजर का कमेंट.

चौथे ने एक अलग ही नजरिया देते हुए कहा,

"आवाज छोड़ो, ये वीडियो भी AI लग रही है."

ali zafar
एक यूजर का कमेंट.

बाकी 'सैयारा' की बात करें तो ये अब तक 563 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है. अहान और अनीत के अलावा शान ग्रोवर, आलम खान और वरुण बडोला जैसे एक्टर्स ने फिल्म में काम किया है. 

वीडियो: शाहरुख खान की बात को गलत बताया, फैंस ने अली ज़फर को जम कर ट्रोल कर दिया!

Advertisement