The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar starrer Psycho is shelved due to creative differences between Akshay, Mohit Suri and Rohit Shetty

अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी 'साइको' नाम की तगड़ी थ्रिलर बनाने वाले थे, मगर पिक्चर बंद हो गई

Psycho एक साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली थी, जिसमें Akshay Kumar एक साइकोटिक रोल करने वाले थे. Mohit Suri के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म को Rohit Shetty प्रोड्यूस कर रहे थे.

Advertisement
 Akshay Kumar, Psycho,
अक्षय कुमार को लेकर बनने वाली फिल्म 'साइको' के फैनमेड पोस्टर्स.
pic
अविनाश सिंह पाल
15 फ़रवरी 2024 (Published: 07:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते साल Akshay Kumar की एक फिल्म अनाउंस हुई. इसका नाम Psycho था. साइकोलॉजिकल एक्शन-थ्रिलर बताई जा रही थी. इसमें अक्षय एक साइकोटिक कैरेक्टर प्ले करने वाले थे. Rohit Shetty प्रोड्यूस करने वाले थे. Mohit Suri डायरेक्टर थे. फिल्म का शूट इस साल जनवरी से शुरू होने वाला था. मगर बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस फिल्म को बंद कर दिया गया है. क्योंकि रोहित और अक्षय सेम पेज पर नहीं आ पा रहे.   

‘साइको’ को लेकर रोहित, अक्षय और मोहित एकमत नहीं हो पा रहे. उसी रिपोर्ट में सोर्स ने बताया,

"मोहित और अक्षय इस जॉनर में फिल्म करना चाहते हैं. मगर रोहित चाहते हैं कि इसे कॉमर्शियल फिल्म की तरह बनाया जाए. ऐसे में उन्होंने स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किए. उसे बैलेंस करने की कोशिश की. मगर वो स्क्रिप्ट जैसी बनकर तैयार हुई, उससे मेकर्स खुश नहीं हैं. ऐसे में कुछ मीटिंग्स के बाद आखिरकार फिल्म को बंद कर दिया गया है."

ये पहला मौका नहीं है, जब अक्षय और मोहित साथ में फिल्म करते-करते रह गए. अक्षय और मोहित कुछ सालों से साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं. 2018 से दोनों के बीच बातचीत हो रही है. मगर बात नहीं बन पा रही है. बताया जा रहा है कि अक्षय को मोहित का काम पसंद है. आगे ज़रूर दोनों किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करेंगे.

भले ‘साइको’ नहीं बन रही मगर अक्षय के हाथ फिल्मों से भरे हुए हैं. ईद पर उनकी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ आ रही है. जुलाई में आएगी ‘सरफिरा’. इसके अलावा वो ‘स्काय फोर्स’, ‘वेलकम टू द जंगल’, 'हाउसफुल 5', सी. शंकरन नायर की बायोपिक और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा अक्षय, 'सिंघम अगेन' में भी गेस्ट रोल में दिखेंगे. पिछले दिनों खबर आई कि अक्षय कुमार, लंबे समय के बाद प्रियदर्शन के साथ भी एक फिल्म करने वाले हैं. 

Advertisement