The Lallantop
Advertisement

अक्षय कुमार जम्मू पहुंचे, पुलिस ने उनकी कार ही सीज कर ली

जम्मू ट्रैफिक SSP फारूक केसर ने कहा, कानून सबके लिए बराबर है.

Advertisement
akshay kumar,
2012 में सुप्रीम कोर्ट ने गाड़ियों के टिंट को गैर-कानूनी बताया था.
pic
शुभांजल
13 अगस्त 2025 (Published: 03:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jammu Kashmir पुलिस ने 12 अगस्त को एक Range Rover SUV को धर लिया. वजह- इसमें टिंटेड ग्लास लगे थे. भारत में गाड़ियों पर इस तरह की काली पन्नी चढ़ाने पर पाबंदी है. इसलिए पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में इस गाड़ी को सीज कर लिया. जांच में पता चला कि इस गाड़ी के तार Akshay Kumar से जुड़े हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार 12 अगस्त को जम्मू पहुंचे थे. वहां वो चर्चित ज्वेलरी ब्रांड कल्याण ज्वेलर्स के नए शोरूम का उद्घाटन करने गए थे. जम्मू एयरपोर्ट और शोरूम तक आने-जाने के लिए ऑर्गनाइजर्स ने उनके लिए एक सफेद रेंज रोवर अलॉट की थी.

इवेंट में भाग लेने के बाद अक्षय को इसी कार से एयरपोर्ट ड्रॉप किया गया था. मगर वापसी में डोगरा चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने इस कार को सीज कर लिया. कार के शीशों पर काली पन्नी चढ़ी थी, जो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गैर-कानूनी है. सीज के वक्त अक्षय इसमें मौजूद नहीं थे. जम्मू ट्रैफिक SSP फारूक केसर ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं कि अक्षय ने ये गाड़ी इस्तेमाल की है या नहीं. उन्होंने इस कार को केवल इसलिए रोका क्योंकि ये नियम तोड़ रही थी. मीडिया से बात करते हुए पुलिस ने कहा,

"जम्मू में किसी भी गाड़ी पर काले शीशे या किसी भी किस्म के मोडिफिकेशन की इजाज़त नहीं है. हम इस SUV को जब्त कर रहे हैं क्योंकि कानून सबके लिए एक समान है."

2012 में सुप्रीम कोर्ट ने गाड़ियों के शीशे पर लगने वाले टिंट पर बड़ा फैसला सुनाया था. भारत में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गाड़ियों के शीशों पर ऐसी कोई फिल्म या पन्नी लगाना, जिससे बाहर या अंदर साफ न दिखे, वो कानून के खिलाफ है. नियम कहता है कि आगे और पीछे के शीशों से कम-से-कम 70 परसेंट रोशनी अंदर आनी चाहिए और साइड विंडो से 50 परसेंट. ऐसा टिंट जो रोशनी को तय सीमा से कम आने दे, वो इल्लीगल है. फिर चाहे उसे खुद कंपनी ने ही क्यों न लगाया हो. पुलिस ऐसे मामलों में चालान काट सकती है. ये कानून लोगों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है ताकि क्राइम और स्मगलिंग पर रोक लगाई जा सके. 

जहां तक अक्षय कुमार का सवाल है, तो वो पिछली बार ‘हाउसफुल 5’ में दिखे थे. पिछले दिनों उनकी नई फिल्म ‘जॉली LLB 3’ का टीज़र रिलीज़ किया गया. इसमें में वो अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ नज़र आएंगे. इस फिल्म को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है. ‘जॉली LLB 3’ 19 सितंबर को थिएटर्स में लग रही है. 

वीडियो: अक्षय पर टेलीप्रॉप्टर से डायलॉग पढ़ने का आरोप, फैन्स ने शेयर की ये क्लिप

Advertisement

election-iconLatest Videos
see more

तारीख: कहानी भारतीय फाइटर पायलट की जिसने पाकिस्तान की जेल से आजादी पाई

दी लल्लनटॉप शो: 'वोट चोरी' के जवाब में BJP ले आई सोनिया गांधी के वोटर लिस्ट में नाम का मुद्दा, क्या है पूरा मामला?
अब 'वॉर 2' नहीं, 'कुली' देखेंगे... Jr NTR के बयान के बाद गुस्साए फैन्स क्या कह गए?
राहुल गांधी 'जान को खतरा' वाला बयान कोर्ट से वापस लेंगे, वजह भी बताई
दुनियादारी: आवारा कुत्तों से निपटने का क्या है दुनियाभर के देशों का तरीका? तुर्किए-चीन के तरीकों की खूब चर्चा
राजीव प्रताप रूडी ने फिर जीता कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का चुनाव, संजीव बालियान की हार इतनी चर्चा में क्यों?

Advertisement

Advertisement