The Lallantop
Advertisement

अक्षय कुमार -प्रभास की 'कन्नप्पा' पर बवाल, लोग बोले, “ये है तुम्हारी धार्मिक फिल्म?"

लोग इस सीन को चीप और वल्गर बता रहे हैं.

Advertisement
kannappa
ये एक मायथोलॉजिकल फिल्म है.
pic
गरिमा बुधानी
27 जून 2025 (Published: 08:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rashmika Mandanna की Mysaa का फर्स्ट लुक रिलीज़, Akshay Kumar-Prabhas की Kannappa पर बवाल, शोज़ को लेकर भिड़े वॉर्नर ब्रदर्स-पीवीआर Inox. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. बेन एफ्लेक का सोनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट

बेन एफ्लेक और मैट डेमन की प्रोडक्शन हाउस आर्टिस्ट्स इक्विटी ने सोनी के साथ एक अग्रीमेंट साइन किया है. इसके मुताबिक 3 साल तक इस प्रोडक्शन हाउस की सभी फिल्मों को सोनी डिस्ट्रीब्यूट करेगा. आर्टिस्ट्स इक्विटी की आने वाली फिल्मों में RIP, 'एनिमल्स' जैसी एक्शन फिल्में शामिल हैं.

2. एमा स्टोन की 'बुगोनिया' का ट्रेलर आया

एमा स्टोन की फिल्म 'बुगोनिया' का ट्रेलर आ गया है. ये 2003 में आई साउथ कोरियन साय-फाय फिल्म 'सेव द ग्रीन प्लेनेट' का रीमेक है. ये एक डार्क कॉमेडी फिल्म है. 'बुगोनिया' को योरगोस लंथिमोस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 31 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

3. शोज़ को लेकर भिड़े वॉर्नर ब्रदर्स-पीवीआर Inox

ब्रैड पिट की F1आज थिएटर्स में रिलीज़ हो गई है. मगर इंडिया में PVR-Inox उन्हें मन-मुताबिक शोज देने को तैयार ही नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि 'सितारे ज़मीन पर' को PVR-Inox खुद ही डिस्ट्रीब्यूट कर रहा है. अब वॉर्नर ब्रदर्स ने PVR-Inox को एक बड़ी वॉर्निंग दी है. उन्होंने कहा कि यदि F1 को और स्क्रीन नहीं दिए गए, तो WB अपनी अपकमिंग फिल्में 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' और 'सुपरमैन' को PVR-Inox में रिलीज ही नहीं करेगा.

4. रश्मिका मंदन्ना की 'मैसा' का फर्स्ट लुक रिलीज़

रश्मिका मंदन्ना की फिल्म 'मैसा' का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. इसमें रश्मिका काफी इंटेंस और रॉ लुक में नज़र आ रही हैं. ये एक पैन-इंडिया फिल्म है. फिल्म को रविन्द्र फुले ने डायरेक्ट किया है. मेकर्स ने अभी इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है.

5. 'लकड़बग्घा 2' को डायरेक्ट करेंगे अंशुमन झा

2023 में आई विजिलान्ते एक्शन फिल्म 'लकड़बग्घा' के सीक्वल पर काम चल रहा है. फिल्म का नाम है 'लकड़बग्घा 2: द मंकी बिज़नेस'. बीते दिनों खबर आई थी कि फिल्म को संजय शेट्टी डायरेक्ट करने वाले हैं. लेकिन अब बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अंशुमन झा इस फिल्म को खुद डायरेक्ट करने वाले हैं.

6. अक्षय कुमार -प्रभास की 'कन्नप्पा' पर बवाल

विष्णु मंचू की तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. ये एक मायथोलॉजिकल फिल्म है. अब सोशल मीडिया पर फिल्म के एक सीन को लेकर बवाल हो रहा है. लोग इस सीन को चीप और वल्गर बता रहे हैं. एक यूज़र का कहना है, "इस तरह के सीन्स मायथोलॉजिकल फिल्म में कैसे हो सकते हैं." एक ने लिखा, "शर्मनाक, कन्नप्पा जैसी फिल्म में ये सीन ज़रूरी नहीं था." लोग इस सीन को पास करने के लिए सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठा रहे हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अक्षय कुमार -प्रभास की 'कन्नप्पा' पर बवाल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement