The Lallantop
Advertisement

साउथ के इस धांसू डायरेक्टर की फिल्म में अक्षय कुमार होंगे?

Akshay Kumar की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में और तगड़ा नाम जुड़ने वाला है.

Advertisement
akshay kumar
अक्षय कुमार जल्द ही 'हाउसफुल 5' में नज़र आने वाले हैं.
pic
मेघना
23 फ़रवरी 2025 (Updated: 23 फ़रवरी 2025, 06:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar इन दिनों अपनी फिल्म Housefull 5 में व्यस्त हैं. उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट ज़रा लंबी है. इसी लिस्ट में अब एक और फिल्म का नाम शामिल होने जा रहा है. जिसे बनाएंगे तमिल के जाने-माने फिल्ममेकर  Arun Matheswaran. अरुण वही हैं जिन्होंने Dhanush की सबसे बड़ी तमिल फिल्मों में से एक  The Captain Miller को डायरेक्ट किया था.

अरुण ने तमिल सिनेमा में अपनी फिल्म Rocky और Saani Kaayidham से अपनी पहचान बनाई. अब वो बॉलीवुड में भी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करना चाहते हैं. जिसके लिए वो अक्षय कुमार संग बातचीत कर रहे हैं. पीपिंगमून की रिपोर्ट के  मुताबिक ये फिल्म फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है. ये एक हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म होने वाली है. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि अक्षय कुमार ने भी इस फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है. मगर फाइनल डिसिज़न वो 2025 के मिड में ही लेंगे. जब अरुण उन्हें पूरा नरेशन सुनाएंगे.

इसी रिपोर्ट के मुताबिक अरुण और अक्षय कुमार की इस फिल्म को सरिता अश्विन प्रोड्यूस करेंगी. जो इससे पहले 'ब्रोकेन एंड ब्यूटीफुल' जैसी सीरीज़ को प्रोड्यूस कर चुकी हैं. इसी फिल्म के साथ वो थिएट्रिकल प्रोडक्शन में डेब्यू करेंगी. उनके पति अश्विन वाड्रे, अक्षय के साथ कई प्रोजेक्ट पर पहले भी काम कर चुके हैं. वैसे अक्षय अपने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए जाने जाते हैं. अरुण अपनी स्टोरीटेलिंग के लिए. अब देखना होगा इन दोनों का कॉम्बिनेशन जनता को पसंद आता है या नहीं.

बाकी अक्षय की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो 'हाउसफुल 5' के साथ-साथ 'वेलकम 3', 'जॉली एलएलबी 3', 'केसरी 2', 'भूत बंगला' और 'हेरा-फेरी 3' में नज़र आने वाले हैं. हाल ही में अक्षय कुमार स्काई फोर्स में नज़र आए थे. जिसमें उनके साथ वीर पहाड़िया भी थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर डाली. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 100 करोड़ से ज़्यादा कमाई की थी. कई सालों बाद अक्षय की किसी फुल फ्लेज्ड फिल्म ने इतनी अच्छी कमाई की है. 

अब उम्मीद है कि अक्षय की आने वाली फिल्में और अरुण के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म उनकी लेगेसी को मैच करेगी और उनके करियर के सूखे को खत्म करेगी. 

वीडियो: अक्षय कुमार के करियर की सबसे महंगी फिल्म 'हाउसफुल 5' की कहानी पता चल गई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement