The Lallantop
Advertisement

एडल्ट-हॉरर फिल्में बनाने वाले रामसे ब्रदर्स पर सीरीज़ बनाएंगे अजय देवगन

रामसे ब्रदर्स ने इंडस्ट्री को दिमाग को हिला डालने वाली एडल्ड-हॉरर फिल्में दी हैं. अब इन्हीं सात भाईयों की ज़िदंगी और उनके फिल्मी सफर पर अजय देवगन वेब सीरीज़ बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
Ajay-Devgn
भुतिया फिल्में बनाने वाले रामसे ब्रदर्स की ज़िंदगी पर वेब सीरीज़ बनाने जा रहे हैं अजय देवगन.
pic
मेघना
21 जून 2022 (Updated: 21 जून 2022, 06:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया में जब-जब एडल्ट-हॉरर फिल्मों की बात होगी रामसे ब्रदर्स का नाम ज़रूर लिया जाएगा. ‘वीराना’, ‘पुराना मंदिर', ‘पुरानी हवेली’ जैसी फिल्में बनाने वाले रामसे ब्रदर्स. साल 2019 में अजय देवगन ने अनाउंसमेंट की थी कि वो रामसे ब्रदर्स की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट ये है कि मेकर्स अब रामसे ब्रदर्स पर फिल्म नहीं बल्कि सीरीज़ बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

सात भाईयों की इस जोड़ी ने इंडस्ट्री को कई फिल्में दीं. अजय देवगन और प्रड्यूसर प्रीति सिन्हा ने इन्हीं भाइयों की कहानी को पर्दे पर दिखाने के लिए राइट्स खरीदे हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक इस वेब सीरीज़ में रामसे ब्रदर्स की ज़िंदगी, उनकी फिल्मों और फिल्म मेकिंग के किस्सों को दिखाया जाएगा. 

70 से 80 के दशक में रामसे ब्रदर्स ने कई उम्दा फिल्में बनाईं. सातों भाइयों, कुमार रामसे, गंगु रामसे, तुलसी रामसे, अर्जुन रामसे, श्याम रामसे, केशु रामसे और किरण रामसे ने मिलकर फिल्ममेकिंग के अलग-अलग डिपार्टमेंट में काम किया. कोई भी भाई अकेला किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं करता था. 

पापा फतेहचंद रामसिंघानी के साथ रामसे ब्रदर्स.

फिल्ममेकिंग का हर डिपार्टमेंट एक भाई के हवाले था. जैसे कुमार स्क्रिप्ट लिखते थे. गंगू कैमरा-सिनेमटोग्रफी करते थे. केशू प्रोडक्शन देखते थे. किरण साउंड डिपार्टमेंट संभालते थे. तुलसी और श्याम फिल्में डायरेक्ट करते थे. और अर्जुन इनकी शूट की हुई फिल्में एडिट करते थे.

सिर्फ ढाई घंटे में नहीं समेटी जा सकती कहानी

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन और उनकी पूरी टीम को लगता है कि इस प्रोजेक्ट को दो-ढाई घंटे में रैप करना बहुत मुश्किल है. रामसे ब्रदर्स के बारे में बताने को बहुत कुछ है. फिर चाहे वो आज़ादी से पहले उनके पिता फतेहचंद रामसिंघानी का फिल्मों से कनेक्शन हो या उनके बेटों का बॉलीवुड फिल्मों से जुड़ना. 

रामसे ब्रदर्स की एक फिल्म ‘बंद दरवाज़े’ का एक सीन. 

टीम के पास  रामसे ब्रदर्स की इतनी कहानियां है. जिन्हें एक फिल्म जस्टिस नहीं दे पाएगी. इसलिए रामसे ब्रदर्स पर पूरी की पूरी वेब सीरीज़ बनाने के बारे में सोचा जा रहा है. अजय देवगन और प्रीति इससे पहले भी ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ सीरीज़ पर साथ काम कर चुके हैं. 

इंडिया की भुतिया फिल्मों का ट्रेंड शुरू करने के बाद देश का पहला हॉरर टीवी शो लाने का क्रेडिट भी इन्हीं भाइयों को जाता है. 90 के दशक में रामसे ब्रदर्स ने अपना रुख टीवी की ओर कर लिया.  1993 में डॉ. सुभाष चंद्रा से इनकी 24 एपिसोड्स की एक हॉरर टीवी सीरीज़ की डील हुई. शो का नाम था 'द ज़ी हॉरर शो'. ये शो आते ही हिट हो गया और लगातार 9 सालों तक चलता रहा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement