The Lallantop
Advertisement

'ओपनहाइमर' के बाद सेंसर बोर्ड वालों ने एक और हॉलीवुड फिल्म से न्यूड सीन उड़ा डाला

सेंसर बोर्ड ने फ्लोरेंस प्यू के कैरेक्टर को डिजिटली काले कपड़े पहना दिए थे. इस बात पर उनकी आलोचना भी हुई थी. अब ऐसा ही एक और कारनामा किया है.

Advertisement
scarlett johansson nude scene asteroid city
'एस्ट्रोइड सिटी' इंडिया में काफी लेट रिलीज़ हुई है.
pic
यमन
25 अगस्त 2023 (Updated: 25 अगस्त 2023, 07:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

21 जुलाई को Christopher Nolan की फिल्म Oppenheimer रिलीज़ हुई. नोलन के भौकाल के अलावा फिल्म दो वजहों से इंडिया में चर्चा में बनी रही. पहली तो भगवद गीता वाला सीन. दूसरा फ्लोरेंस प्यू वाला सीन. फिल्म में कीलियन मर्फी और फ्लोरेंस का न्यूड सीन था. सेंसर बोर्ड वालों ने ये सीन हटाया नहीं क्योंकि कहानी के लिहाज़ से ये अहम था. उन्होंने जुगाड़ निकालते हुए फ्लोरेंस को डिजिटली काले कपड़े पहना दिए. इस पर लोग बीच में ‘आदिपुरुष’ को खींच लाए. कि काले कपड़े वाले VFX ‘आदिपुरुष’ से बेहतर हैं. ‘आदिपुरुष’ क्लास का वो बच्चा बना, जो अपने आप ऐसी सिचुएशन में आगे आ जाता है. खैर अभी बात ‘आदिपुरुष’ की नहीं. बात एक और नई हॉलीवुड की, जिसके एक न्यूड सीन को सेंसर बोर्ड ने उड़ा दिया है. 

Wes Anderson की फिल्म Asteroid City इंडिया में बीती 25 अगस्त को रिलीज़ हुई है. फिल्म में स्कार्लेट जोहानसन का एक न्यूड सीन है, जिस पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ये तीन सेकंड का सीन है. बताया जा रहा है कि ये कट ऐसा है कि फिल्म देखने वालों को कुछ खटकेगा नहीं. फिल्म में सिर्फ एक यही सीन नहीं कटा. बताया जा रहा है कि एक 30 सेकंड का सीन भी कटा है, जहां एक बच्चे को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया. 

वेस एंडरसन सेलिब्रेटेड फिल्ममेकर हैं. दुनियाभर में उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. उनकी फिल्मों को विज़ुअल ट्रीट की तरह देखा जाता है. वेस अपने दर्जनों इंटरव्यूज़ में कह चुके हैं कि वो सत्यजीत राय के काम से बहुत प्रभावित हुए थे. उन्होंने राय और इंडिया को ट्रिब्यूट देते हुए ‘द दार्जिलिंग लिमिटेड’ नाम की फिल्म भी बनाई थी. खैर वेस की नई फिल्म को अच्छे रिव्यूज़ मिल रहे हैं. क्रिटिक्स का कहना है कि ये उनके बेस्ट कामों में से एक है. देखी जानी चाहिए. 

बाकी ‘ओपनहाइमर’ वाला जुगाड़ सिर्फ इंडिया को ध्यान में रखकर नहीं किया गया. मेकर्स ने मिडल ईस्ट और इंडिया में रिलीज़ करने के लिए फ्लोरेंस को काले कपड़े पहनाए. इंडिया में फिल्म को UA सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ किया गया. यानी फिल्म सभी देख सकते हैं. बस 12 साल से कम उम्र वालों को बड़ों की निगरानी में देखनी होगी.                  

वीडियो: ओपनहाइमर के किलियन मर्फी और फलोरेंस पग वाले सेक्स सीन के दौरान भगवद गीता का ज़िक्र आता है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement