'आमिर एक टेक में शॉट देते थे, सलमान को 32 टेक लग जाते थे' - शहज़ाद खान
Andaz Apna Apna में 'भल्ला' का किरदार निभाने वाले एक्टर शहज़ाद खान ने Aamir Khan और Salman Khan के बीच क्या फर्क बताया. उन्होंने दोनो एक्टर्स के बीच हुई अनबन की कहानी भी सुनाई.

Raj Kumar Santoshi की कल्ट क्लासिक फिल्म Andaz Apna Apna 1994 में आई थी. फिल्म को रिलीज़ हुए 30 साल हो चुके हैं. हाल ही में फिल्म के एक्टर Shehzad Khan ने एक इंटरव्यू दिया. उन्होंने अपने को-स्टार्स और फिल्म को लेकर खुलकर बात की. बता दें कि ‘अंदाज़ अपना अपना’ में भल्ला का रोल किया था. ये वही शख्स था जो रवीना का मैनेजर था. रवीना या करिश्मा, ये आप फिल्म देखकर समझिए.
खैर, शहज़ाद खान ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन से बातचीत की. 'अंदाज़ अपना अपना' के सेट से सलमान और आमिर के बीच अनबन की खबरें उड़ती थीं. शहज़ाद से इस पर सवाल किया गया. उनका कहना था,
मैंने ये सब अपनी आंखों के सामने होते देखा है. कई बार ऐसी बातें हो जाती हैं. सलमान तो सलमान हैं और आमिर भी आमिर हैं. मैं इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराऊंगा. अक्सर मैं उनके बीच एक ब्रिज का काम करता था. मैं बचपन से ही सलमान के बहुत करीब रहा हूं, तो इसलिए चीज़ें सुलझ जाती थीं. आमिर और सलमान अपने काम को लेकर अलग नज़रिया रखते हैं. इस कारण से ही उनके बीच तनाव हो जाता था. आमिर सुबह 7-7.30 बजे मढ़ आइलैंड वाले बंगले पर पहुंच जाते थे, जबकि शूट का समय सुबह 9 बजे होता था. सलमान बेचारे 10-11 बजे तक आ ही जाते थे. हम सभी जानते हैं कि बांद्रा से आना कितना मुश्किल है. कभी गाड़ी खराब, कभी कुछ खराब.."
शहज़ाद खान ने आगे बातचीत में आमिर को वन-टेक एक्टर कहा. वहीं सलमान खान के बारे में उनका कहना था कि वो परफेक्ट शॉट देने से पहले कुछ टेक देते थे. उन्होंने कहा,
आमिर वन-टेक एक्टर हैं. वहीं सलमान परफेक्ट शॉट देने से पहले कुछ शॉट करते हैं. लेकिन उन दोनों का परफॉरमेंस अच्छा था. कोई नहीं कह सकता कि कौन-सा 32 टेक वाला सीन है और कौन-सा एक टेक वाला.
उनके मुताबिक फिल्म के सेट पर कभी भी सलमान और आमिर के बीच अनबन नहीं हुई. उनका कहना था कि ऐसा कभी उनके सामने नहीं हुआ. हालांकि मेकअप रूम या कहीं कुछ और हुआ हो तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं.
'अंदाज़ अपना अपना' की बात करें तो रिलीज़ के वक्त ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. लेकिन ये आगे चलकर इंडियन सिनेमा की एक यादगार फिल्म बन गई. लोग लिखते हैं कि ये अपने समय से बहुत आगे की पिच्चर थी. शहज़ाद खान की मानें तो फिल्म सिनेमाघरों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी. लेकिन मेकर्स ने फिल्म को अच्छे से प्रमोट नहीं किया. फिल्म में आमिर और सलमान की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया. लेकिन इसके बाद ये दोनो किसी और फिल्म में साथ नज़र नहीं आए. वहीं कुछ सालों पहले खबर आई थी कि राजकुमार संतोषी फिल्म का दूसरा पार्ट लिख रहे हैं. फिल्म की कास्ट को लेकर उन्होंने कहा कि जब तक वो स्क्रिप्ट फाइनल न कर लें, तब तक कास्ट के बारे में कुछ नहीं बताएंगे. वरुण धवन, रणवीर सिंह जैसे नए एक्टर्स के नाम फिल्म से जुडते रहे हैं. लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.
वीडियो: सलमान आमिर को लेकर कल्ट कॉमेडी बनाने वाले फिल्म मेकर विनय की डेथ हो गई