The Lallantop
Advertisement

'सितारे ज़मीन पर' ने तीन दिनों की कमाई में सलमान, अक्षय, सनी सबको पछाड़ दिया

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने शुक्रवार को जितनी कमाई की थी, रविवार को उससे तीन गुना ज़्यादा कमाई कर डाली.

Advertisement
aamir khan, sitaare zameen par,
फिल्म ने मात्र तीन दिनों में 60.12 करोड़ की कमाई कर ली है.
pic
शुभांजल
23 जून 2025 (Published: 01:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुस्त एडवांस बुकिंग और लड़खड़ाती ओपनिंग के बाद Sitaare Zameen Par के सितारे अब बुलंदी पर हैं. Aamir Khan की इस फिल्म ने रविवार को 26.70 करोड़ रुपए की कमाई की है. जो कि फिल्म की शुक्रवार की कमाई से तीन गुणा ज़्यादा है. इससे फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन तीन दिनों में 57.30 करोड़ रुपए पहुंच गया है. पहले वीकेंड की कमाई के मामले में इसने Sunny Deol की Jaat, Akshay Kumar की Kesari 2 और Salman Khan की Sikandar को भी पीछे छोड़ दिया है.

‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून को रिलीज हुई थी. फ्राइडे को इसे 10.70 करोड़ की ओपनिंग मिली. दोहरे आंकड़ों की कमाई को आमतौर पर एक अच्छी शुरुआत के तौर पर देखा जाता है. मगर आमिर खान के कद के सुपरस्टार के लिए ये आंकड़ा कुछ खास बड़ा नहीं था. मगर 'सितारे ज़मीन पर' ने सबको चौंकाते हुए शनिवार को 88.79 परसेंट का उछाल मारा. रिलीज के दूसरे ही दिन इसने लगभग दोगुनी कमाई करते हुए 19.90 करोड़ रुपए पीटे.

फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का खूब फायदा मिल रहा है. थिएटर से फिल्म देखकर निकले दर्शक अपने आसपास के लोगों में इसकी तारीफें कर रहे हैं. यही कारण रहा कि इसने रविवार को एक और बड़ा जंप मारा. रिलीज़ के तीसरे दिन ‘सितारे ज़मीन पर’ ने 26.70 करोड़ की कमाई कर डाली. ये शनिवार की तुलना में तकरीबन 40 परसेंट का ग्रोथ है. इस हिसाब से देखें तो मात्र तीन दिनों में फिल्म ने 57.30 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाईड कलेक्शन 95 करोड़ रुपए के पार जा चुका है. आमिर की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का लाइफटाइम कलेक्शन 61.36 करोड़ रुपए रहा था. अनुमान है कि सोमवार के फर्स्ट हाफ तक 'सितारे ज़मीन पर' उससे आगे निकल जाएगी. 

अब देखना ये होगा कि वीकेंड के बाद वीक डेज़ में फिल्म कैसा परफॉर्म करती है. ‘सितारे ज़मीन पर’ का सबसे बड़ा टेस्ट सोमवार को होगा. सोमवार की कमाई ये तय करेगी कि फिल्म भविष्य में कितनी कमाई कर सकती है. दिलचस्प बात ये कि अगर ये हफ्ता अच्छा निकाल लेती है, तो उसके पास वीकेंड पर फिर से तगड़ी कमाई करने का स्कोप होगा. क्योंकि इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म नहीं आ रही है, जो ‘सितारे…’ के लिए मुश्किल खड़ी कर सके. इस शुक्रवार यानी 27 जून को काजोल की ‘मां’ और विष्णु मंचू की पैन-इंडिया फिल्म ‘कन्नप्पा’ रिलीज़ होने वाली हैं.

‘सितारे ज़मीन पर’ ऐसे बच्चों की कहानी है, जिन्हें डाउन सिंड्रोम है. उन्हें आमिर का किरदार एक नेशनल लेवल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लिए ट्रेन करता है. ये स्पैनिश फिल्म 'कैंपियोनेस' की रीमेक है. ‘सितारे ज़मीन पर’ को ‘शुभ मंगल सावधान’ वाले आर.एस.प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. इसमें आमिर के अलावा जेनिलिया डिसूज़ा, बृजेंद्र काला और डॉली अहलूवालिया जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.

वीडियो: आमिर ने अपनी फिल्म को OTT पर न बेचने का फैसला क्यों लिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement