जब सलमान की टीम ने क्रिकेट मैच में आमिर की टीम को 'कुत्ते की तरह हराया'
जब ये मैच हुआ था, तब आमिर और सलमान हीरो भी नहीं बने थे. बकौल आमिर, वो मैच सलमान ने आखिरी ओवर में छक्का मारकर जिताया था.

Aamir Khan और Salman Khan की दोस्ती जगजाहिर है. समय-समय पर दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते भी देखे जाते हैं. इन दिनों आमिर अपनी लेटेस्ट फिल्म Sitaare Zameen Par का प्रोमोशन कर रहे हैं. इस दौरान वो जहां भी जा रहे, लोग उनसे सलमान पर भी सवाल पूछते हैं. ऐसे ही एक इंटरव्यू में उन्होंने सलमान के साथ हुए एक क्रिकेट मैच के बारे में भी पूछा गया. इसके जवाब में ही उन्होंने बताया कि कैसे 1987 में उन दोनों की टीमों के बीच हुए एक मैच में आमिर बुरी तरह हार गए थे.
पिंकविला के साथ हुए हालिया इंटरव्यू में आमिर से इस मैच के बारे में पूछा गया. चूंकि इस बात को 38 साल से अधिक बीत चुके थे, इसलिए शुरुआत में उन्हें याद करने में थोड़ी दिक्कत हुई. मगर जैसे ही उन्हें याद आया, उन्होंने बताया कि दोनों के बीच एक क्रिकेट मैच जरूर हुआ था. आमिर की टीम का नाम था 'पाली हिल इलेवन' और सलमान की टीम का 'कुत्ते इलेवन'. ये उस समय की बात है, जब दोनों स्टार नहीं बने थे.
इस मैच के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा,
"मुझे टीम का नाम याद नहीं है. लेकिन हां, एक मैच जरूर हुआ था. सलमान की टीम थी और हमारी टीम थी. मेरे ख्याल से मैच एन्ड्रूज में हुआ था. सेंट एन्ड्रूज में मैच किया था. वो मैच हम लोग कुत्ते की तरह हारे थे. अंतिम के कुछ ओवरों तक, मेरे ख्याल से लास्ट बॉल रह गया था. या लास्ट ओवर था और उनको काफी रन चाहिए थे. सलमान आया था बैटिंग करने के लिए. उसने एक-दो छक्के मारे थे, मुझे याद है. उसकी वजह से ही वो लोग वो मैच जीत गए थे."
1987 में सलमान और आमिर ने सोलो एक्टर के रूप में अपना डेब्यू नहीं किया था. आमिर ने जहां 1988 में 'कयामत से कयामत तक' में बतौर लीड अपनी शुरुआत की. वहीं सलमान 1988 में 'बीवी हो तो ऐसी' में सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. दोनों ने 1994 में आई राजकुमार संतोषी की फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' में साथ काम किया था. सलमान और आमिर के अलावा इस फिल्म में रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर भी नजर आए थे. रिलीज के वक्त ये मूवी फ्लॉप हो गई थी. हालांकि बाद में लोगों ने इसे इतना पसंद किया कि ये कल्ट क्लासिक बन गई.
वीडियो: लोकेश कनकराज के साथ सुपरहीरो फिल्म बनाएंगे आमिर?