आमिर खान ने बताया, कैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने उनकी शादी बर्बाद कर दी थी
आमिर खान ने क्रिकेटर जावेद मियांदाद से कहा कि उनके कारण वो डिप्रेशन में चले गए थे.

Aamir Khan और उनकी पूर्व पत्नी Reena Dutta तब मिले थे, जब दोनों 19-20 साल के थे. रीना के घरवाले इस रिश्ते के सख़्त खिलाफ थे. रीना के पिता ने आमिर को उनके हाथ-पैर तोड़ने तक की धमकी दे डाली थी. तब रीना और आमिर ने तय किया कि वो दोनों चुपचाप शादी कर लेंगे और अपने-अपने घर में ही रहेंगे. जब रीना के पिता उनकी शादी कहीं और कराने की बात करेंगे, तब दोनों ये राज़ खोलेंगे. The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest In the Newsroom में जब आमिर खान आए, तो ये पूरा वाकया सुनाया. और ये भी बताया कि कैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर Javed Miandad ने उनकी और रीना की शादी बर्बाद कर दी थी. आमिर ने कहा,
“ये बात है 1986 की. मेरी उम्र थी 20 साल. मैं 21 का था नहीं. सब बहुत जल्दी हुआ. दिसंबर में हम पकड़े गए. मार्च में हमने शादी की. तो हुआ ये कि गृह निर्माण भवन एक बिल्डिंग है. वहां मैरिज रजिस्ट्रार का ऑफिस है. उनका फॉर्म लाने से पहले मैंने स्पेशल मैरिज एक्ट पढ़ा. 14 मार्च को जब मैं 21 साल का हो गया, तो 15 मार्च को मैंने मैरिज का नोटिस दिया. 15 अप्रैल को वो नोटिस मच्योर हो गया. 16-17 अप्रैल को वीकेंड था. 18 अप्रैल को हमने शादी कर ली.”
आमिर ने बताया कि जब वो दोनों लीगल मैरिज करके लौटे, तब दोनों के घर का माहौल क्या था. आमिर बताते हैं,
“मुझे याद है ये वही दिन है, जब शारजाह में जावेद मियांदाद ने आखिरी बॉल पर छक्का मारा था. उसी दिन हमारी शादी हुई थी. शादी करके हम अपने-अपने घर गए थे. थोड़ा तनाव तो था कि घरवाले पूछेंगे कि कहां गए थे, तो हम क्या जवाब देंगे. मगर किसी ने कुछ नहीं पूछा. सब मैच में लगे हुए थे. रीना के घर में भी, और मेरे घर में भी. मेरे घर में किसी ने नोटिस भी नहीं किया था कि मैं आया हूं. मैं भी मैच देखने बैठ गया. अच्छा, हम वो मैच जीत रहे थे. ये भी खुशी थी कि हमारी शादी हुई है और इसी दिन हम पाकिस्तान को हराएंगे. और भी मज़ा आएगा. मगर लास्ट बॉल पर पता नहीं कहां से जावेद ने छक्का मार दिया. बड़ा डिप्रेस हुआ मैं.”
आमिर ने बताया कि कुछ वक्त बाद वो एक फ्लाइट में जावेद मियांदाद से मिले. और उनसे ये पूरी बात बताई. इस मुलाक़ात के बारे में आमिर ने कहा,
"शादी के कुछ वक्त बाद एक बार मैं जावेद मियांदाद से मिला भी था. एक फ्लाइट पर. मैंने कहा, जावेद भाई आपने ठीक नहीं किया. आपने मेरी शादी बर्बाद कर दी. उसी दिन आपने छक्का मारा था. डिप्रेशन में चला गया था मैं."
रीना और आमिर 1985 में मिले. कुछ वक्त की कोर्टशिप के बाद 1986 में दोनों ने शादी कर ली. 16 साल बाद 2002 में आमिर और रीना ने तलाक़ ले लिया. हालांकि दोनों आज भी सोशली मिलते हैं. बहरहाल, आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो 20 जून को रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ सिनेमाघरों में लगी हुई है. जल्द ही वो रजनीकांत के साथ ‘कुली’ में नज़र आएंगे. उसके बाद वो दादा साहेब फाल्के की बायोपिक पर काम करेंगे, जिसे राजकुमार हीरानी डायरेक्ट करने वाले हैं.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: आमिर खान का सबसे लंबा इंटरव्यू, 'सितारे जमीन पर', तलाक, शाहरुख-सलमान, अंडरवर्ल्ड, सब पर हुई बात